देवरिया: कोचिंग से घर जा रहे छात्र को उसके ही स्कूल के छात्रों ने पीट-पीट कर की हत्या

0
देवरिया। कोचिंग से घर जा रहे एक छात्र को उसके ही स्कूल के छात्रों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी, मौत की जानकारी मिलते ही मृतक छात्र के सहपाठियों ने शहर में जमकर बवाल काटा। जिसकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच शुरू कर दी।

देवरिया

सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के फुलवरिया करन गांव निवासी आकाश (18) वर्ष पुत्र छोटेलाल अपने गांव के समीप स्थित उर्मिला देवी इंटर कॉलेज में बारहवीं का छात्र था। आकाश रोज की तरह अपने दो मित्रों के साथ शुक्रवार की सुबह शहर से कोचिंग पढ़कर गांव जा रहा था।
अभी वह बेलडाड रोड पर परसिया अहीर गांव के पास पहुंचा ही था कि तभी एक झुंड में दर्जनों छात्रों ने उस पर हमला बोल दिया और हांकी डंडे से पिटाई करना शुरू कर दिया , इस दौरान उसके सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट लग जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य दोनों दोस्तों को हल्की चोटें आई और वे किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकले!
दिन दहाड़े लाठी डंडे से पीट-पीटकर कर हुई इस हत्या की जानकारी मिलते ही परिजनों के होश उड़ गए और वे तत्काल घटनास्थल की तरफ पहुंचे, तब तक मृत छात्र के दर्जनों मित्र भी वहां पहुंच गए और उसके शव को शहर के सिविल लाइन रोड पर रखकर प्रदर्शन करने लगे और
उन्होंने हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी करने की मांग की, 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने सबको समझाकर बवाल को शांत कराया और रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के अकटहां गांव निवासी मोनू व देवरिया रामनाथ निवासी आदित्य पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया।

यह भी पढ़ें: रवि किशन करेंगे जनता का मनोरंजन और मैं करूंगा विकास: CM योगी

बता दें कि आकाश दो भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था। सरेआम हुई इस हत्या की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है, इस बाबत सदर कोतवाल ने बताया की कुछ दिन पूर्व से इन छात्रों के बीच विवाद चल रहा था। विद्यालय में इन छात्रों में दो गुट बना हुआ था जो आए दिन आपस में मारपीट किया करते थे लेकिन इस तरह की बड़ी घटना चिंताजनक है इसकी जांच की जा रही है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More