वाराणसी: बीएचयू के डॉक्टर्स ने ऑपरेशन कर सीने से निकाला दो फीट लंबा ढाई इंच मोटा लोहे का सरिया

0
वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के डॉक्टरों ने तीन घंटे के सफल ऑपरेशन के बाद
2 फीट लम्बा और ढाई इंच मोटा सरिया युवक के सीने से निकाल कर उसको नया जीवन प्रदान किया।
मछलीशहर में कुछ दिनों पहले हुई एक दुघर्टना में युवक के सीने में सरिया धंस गया था।
इसकी जानकारी बीएचयू के मशहूर सर्जन डॉ. सिद्धार्थ लखोटिया ने दी।
20 वर्षीय पिकअप चालक भोपाल का निवासी है।
किसी प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के सिलसिले में वह उत्तरप्रदेश आया था।
यहां पिछले दिनों हादसे का शिकार हो गया। वह जिस पिकअप को चला रहा था वह ट्रक से जा भिड़ी।
उसी समय एक सरिया उसके सीने के आरपार हो गया था।
बीएचयू के कार्डियो थोरेसिक सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष
प्रो. सिद्धार्थ लखोटिया के नेतृत्व में उसका ऑपरेशन किया।
डाॅ. सिद्धार्थ ने बताया कि दुर्घटना इतनी भयावह थी कि ट्रक का लगभग 2 फीट लंबा और
ढाई इंच मोटा लोहे का सरिया पिकअप चालक के सीने के दाईं तरफ सीने को चीरता हुआ पीछे से बाहर निकल गया था।
इसकी वजह से उसके दाएं फेंफड़े में गंभीर चोट आईं थीं। दाईं तरफ छाती में हवा भर गई थी।
रक्त-स्त्राव होने से उसके मस्तिष्क में भी गहरी चोट आई थी।
दुर्घटना के बाद मछली शहर की पुलिस ने सावधानी बरती और उसे चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करवाई।
जब यह मरीज ट्राॅमा सेंटर में आया, तब यह बेहोश था। हालत नाजुक बनी हुई थी।
ऐसी गंभीर स्थिति में ऑपरेशन कर राॅड को निकालना और ईश्वर से प्रार्थना ही एकमात्र सहारा नजर आ रहा था।
ऑपरेशन लगभग 3 घंटे तक चला। मरीज अब सीटीवीएस आईसीयू में स्वास्थ्य लाभ ले रहा है।
कुछ दिनों के बाद उसे छुट्टी दे दी जाएगी। चिकित्सकों की मानें तो
इस तरह की चोट के बाद ज्यादातर लोगों की मौत दुर्घटनास्थल पर ही हो जाती है।
छाती में इस तरह की चोट की सर्जरी की सुविधा सिर्फ पूर्वांचल बीएचयू अस्पताल में ही उपलब्ध है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More