जिला प्रशासन रच रहा है मेरी हत्या की साजिश: आजम खान

0
रामपुर। पूर्व मंत्री व रामपुर से सपा उम्मीदवार आजम खान ने मंगलवार को एक बार फिर चुनाव आयोग व जिला प्रशासन पर हमला बोला है। आजम खान ने कहा कि, जिला प्रशासन उनकी हत्या की साजिश रच रहा है।
मतदान के दिन मेरे वोटों की लूट कराई गई, अब भाजपा कैंडिडेट को जिताने के लिए कोई अनर्थ 23 तारीख को किया जा सकता है। चुनाव आयोग पर निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए आजम ने कहा कि, चुनाव आयोग की अगर चले तो वह मोदी को पीएम की शपथ दिला दे।
आजम ने कहा कि, देश का बहुत बड़ा दुर्भाग्य है कि टाइम मैगजीन ने 135 करोड़ के हिंदुस्तान के बादशाह पर इतनी खतरनाक टिप्पणी की है। अगर कहीं तथ्य था तो उन्हें अपने पद से त्याग करके यह साबित करना चाहिए था कि वह लोभी नहीं त्यागी प्रधानमंत्री हैं। आजम खां ने कहा कि, जिस प्रधानमंत्री की जानकारी का यह आलम हो के बादलों में और धूल में रडार काम नहीं करता बस भगवान ही कृपा करेंगे, रडार काम नहीं करता बादलों में यह भी बीएसएनल हो गया।
आजम ने कहा कि, मतदान के दिन अल्पसंख्यक वोटरों में दहशत का माहौल था। हमारे सारे लाइसेंस खारिज कर दिए गए, जबकि हमारा कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। 16 मुकदमें आचार संहिता के कायम किए गए, जिसमें 5 मुकदमों पर हाईकोर्ट से स्टे और अरेस्ट स्टे मिल गया है।
आजम खान ने कहा कि उन्हें मारने की भूमिका तैयार कर ली गई है। प्रशासन को चण्डाल चौकड़ी करार देते हुए कहा कि एक अधिकारी ने एसपी को हलफ देकर कहा है कि उन्हें आजम खां से जान का खतरा है। हमारा वोट तो नहीं रोका जा सका, लेकिन वोटों की गिनती को प्रभावित करने के लिए भूमिका तैयार की जा रही है। कमिश्नर से आग्रह किया जाएगा कि उनके व उनके परिवार के खारिज हुए हथियारों को बेचने की अनुमति दी जाए, क्योंकि ऐसे हथियारों को रखकर क्या फायदा जो अपनी हिफाजत भी नहीं कर सकें।
जिला प्रशासन द्वारा मतगणना का लाइव प्रसारण दिखाने के सवाल पर पूर्व मंत्री ने कहा कि जब मशीनें हैक कर ली गई हैं, तो रिजल्ट तो हैक्ड ही आएगा। उसे दिखाने न दिखाने से क्या फर्क होगा? इलेक्शन कमीशन का बस नहीं चल रहा है। वह तो प्रधानमंत्री जी को खुद सीधे शपथ दिलवा दे। यह तो इतने मोदी मय हो गए हैं कि कुछ सुनने को ही तैयार नहीं है। सिर्फ इंसाफ मिलेगा इस देश में तो वह न्यायालय से मिलेगा, मिल रहा है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More