दो अफसरों ने लगाया आरोप- आजम उनकी कराना चाहते हैं हत्या

0
रामपुर। रामपुर के अपर कलेक्टर जगदम्बा प्रसाद गुप्ता और मजिस्ट्रेट सर्वेश कुमार गुप्ता ने पूर्व मंत्री और सपा नेता आजम खान से जान का खतरा बताया है।
दोनों ने एसपी को पत्र लिखकर पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है। उधर, आजम खान ने भी आरोप लगाया है कि उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है।
दोनों अधिकारियों ने पत्र में लिखा- आजम खान लगातार उन पर आरोप लगा रहे हैं। अधिकारियों का यह भी कहना है कि उनके आवास की रेकी कराई जा रही है। उन्होंने आसपास कुछ संदिग्ध लोगों को घूमते देखा है।
इस मामले में रामपुर के पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीना ने कहा कि दोनों अधिकारियों को पहले ही सुरक्षा दी जा रही थी, जिसे शिकायत मिलने के बाद और बढ़ा दिया गया है।
वहीं, आजम ने इस घटनाक्रम को खुद कीहत्या कीसाजिश बताया। उन्होंने आरोप लगाया किजिला प्रशासन औरपुलिस उनकी हत्या कराना चाहतीहै। इसलिए, यह पूरा षड्यंत्र रचा जा रहा है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More