आपने सबसे बढ़िया अभिनेता को प्रधानमंत्री बनाया, इससे अच्छा तो अमिताभ को बना देते: प्रियंका गांधी

0
मिर्जापुर/कुशीनगर। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को उत्तरप्रदेश केमिर्जापुर में कांग्रेस प्रत्याशी ललितेश त्रिपाठीके समर्थन में रोड शो और नुक्कड़ सभा की। इस दौरानप्रियंका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा।
उन्होंने कहा, ”आपने दुनिया के सबसेबढ़िया अभिनेता को अपना पीएम बना दिया। इससे अच्छा तो आप अमिताभ बच्चन को ही प्रधानमंत्रीबनादेते, आपके लिए किसी को कुछ करना तो था नहीं।’
प्रियंका ने कहा,”उनके अंदर किसान से बात करने की हिम्मत क्यों नहीं? क्योंकि, किसान के लिए कुछ नहीं किया। मैं तो कहती हूं वेनेता नहीं अभिनेता हैं। अब प्रचार का समय आया तो क्या करें, चुनाव का समय है कुछ न कुछ तो करना है।15 लाख रुपए देने का वादा किया था। बाद में उनके अध्यक्ष ने कहा कि यह तो चुनावी जुमला है।”
  • कांग्रेस महासचिव ने केंद्र की किसान सम्मान योजना को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, ”चुनाव आ गया तो भाजपा ने नई कहानी किसानों के लिए बनाई। यह कहानी है किसान सम्मान योजना। आपके खाते में दो-दो हजार रुपए आएगा। कहां 15 लाख के सपने, कहां दो हजार की असलियत। दो हजार रुपए डाले, पिछले हफ्ते निकलना भी शुरू कर दिए।”
  • प्रियंका ने जनसभा में खड़ी एक महिला से पूछा कि आपके परिवार में कितने सदस्य हैं? उसने जवाब दिया- 10। एक रुपया एक के लिए। अब आप बताइए किसान सम्मान योजना है या अपमान योजना। एक रुपए एक सदस्य के लिए। प्रधानमंत्री की देन किसानों के लिए। इसे कहते हैं किसान सम्मान योजना।
लोकसभा चुनाव के सातवें औरआखिरी चरण में पूर्वी उत्तरप्रदेश की 13 सीटों पर मतदान है। शुक्रवार कोचुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। मिर्जापुर के बाद प्रियंका कुशीनगर में भी कांग्रेस के वरिष्ठनेता और पूर्वकेंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह के समर्थन मेंरोड शो किया। आरपीएन सिंहराहुल गांधी के करीबी माने जाते हैं।साल 2009 के लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने यहां से जीत दर्ज की थी। वहीं, मिर्जापुर से कांग्रेस ने ललितेश त्रिपाठी परदांव लगायाहै। यहां ललितेश का सीधा मुकाबला गठबंधन के प्रत्याशीरामचरित्र निषाद और एनडीए प्रत्याशीऔर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल से है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More