सिद्धार्थनगर: अचानक लाईन चालू करने से पोल पर चढ़े प्राइवेट लाइनमैन की झुलसकर मौत

0
सिद्धार्थनगर। जोगिया ब्लॉक के नगरा गांव में सोमवार की दोपहर एक प्राइवेट लाइनमैन की हाईटेंशन की चपेट में आकर मौत हो गई। हादसे की सूचना पर मौके पर पुलिस व बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

सिद्धार्थनगर

लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। परिजनों ने दोषी कर्मियों पर कार्रवाई व मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। अपर जिलाधिकारी ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।
नगरा गांव निवासी कमलेश यादव प्राइवेट लाइनमैन था। सोमवार की दोपहर वह गांव के पोल पर चढ़कर लाइन दुरुस्त कर रहा था। इससे पहले उसने शट डाउन लिया था। लेकिन अचानक सप्लाई चालू कर दी गई। जिससे उसे जोरदार करंट लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कमलेश का शव घंटे भर पोल से लटकता रहा। लेकिन उसे उतारा नहीं गया। मौत की सूचना पर परिजन व तमाम ग्रामीण मौके पर जुट गए।
ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। स्थानीय लोगों ने इस हादसे की सूचना तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और अपर जिलाधिकारी सीताराम गुप्ता ने इस घटना को बिजली विभाग की लापरवाही बताते हुए विभाग के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही और और मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More