RJD ने किया दावा स्ट्रांग रूम के बाहर EVM से भरी गाड़ी मिली, मचा बवाल
पटना. विपक्षी पार्टियों ने ईवीएम की सुरक्षा को लेकर प्रशासन से ज्यादा खुद ही अपनी कमर कस ली है।
इसका पूरा ख़याल रख रही है कि ईवीएम कहीं भी बदली न जा सके।
एग्जिट पोल के बाद विपक्षी पार्टियों ने ईवीएम को अपनी चिंता जाहिर की है और
कहा है कि एग्जिट पोल के बहाने जनता को गुमराह किया जा रहा है जबकि
जनता ने बीजेपी के खिलाफ वोट किया है और ये तभी संभव है जब ईवीएम के साथ कोई खेल किया जाए।
इसी बीच राजद ने ईवीएम से लदे एक मिनी ट्रक को पकड़कर सोशल मिडिया पर उसकी तस्वीर जारी कर दावा किया है
चुनाव आयोग के पास गूंगे, बहरे, उत्तरहीन BDO, SDO, मजदूरों के साथ घूमते, जहाँ तहाँ रखाते EVM का जवाब नहीं, क्योंकि भाजपा ने बताया नहीं! pic.twitter.com/wnd1fSaPFJ
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) May 21, 2019