कन्नौज: डिंपल यादव की लोकसभा सीट पर EVM की सुरक्षा में सेंध पर DM ने सब इंस्पेक्टर को लगाई फटकार

0
कन्नौज। वहीं डिंपल यादव की लोकसभा सीट कन्नौज में सोमवार रात को सपाइयों ने EVM में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
जानकारी पर पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सपाइयों से वार्ता कर शांत कराया।
बाद में सपाइयों ने प्रशासन की व्यवस्था से संतुष्ट होने का पत्र दिया।
कन्नौज में एक बार फिर सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही सामने आई है।
यहां गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने एक कार को चेक किया नवीन मंडी समिति गेट के अंदर आने दिया।
कार को अंदर देखकर मौके पर मौजूद जिलाधिकारी रविंद्र कुमार का पारा चढ़ गया।
गेट सुरक्षा में लगे इंस्पेक्टर महावीर को इस लापरवाही को लेकर जमकर फटकार लगाई।
इतना ही नहीं डियूटी से हटाये जाने की बात कहते हुए उसको वहां से लिखित तौर से हटाने की बात कहीं।
जिसके बाद जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने तत्काल कार्रवाई किये जाने के आदेश दिये।
EVM को नवीन मंडी समिति में विधानसभावार अलग-अलग स्ट्रांग रूमों में मंडी समिति में रखवाया गया है।
ईवीएम की रखवाली के लिए सीआईएसएफ की दो कंपनी व पीएसी के जवान ड्यूटी पर लगे हैं।
प्रशासन ने करीब 18 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इनसे भी निगरानी हो रही है।
सोमवार रात करीब 12 बजे नवीन मंडी समिति में समाजवादी पार्टी की तरफ से निगरानी के लिए लगाए गए अभिकर्ता पवन श्रीवास्तव ने
पार्टी पदाधिकारियों को जानकारी दी कि कंट्रोल रूम में लगे 18 कैमरों में से 15 बंद हैं।
इस पर बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता नवीन मंडी समिति पहुंच गए।
आरोप लगाया कि प्रशासन सत्ता पक्ष के साथ मिलीभगत कर कोई बड़ी गड़बड़ी की तैयारी कर रहा है।
जानकारी पर पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शैलेष कुमार ने सपाइयों से वार्ता कर शांत कराया।
उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरों में कुछ का डिस्प्ले नेटवर्क के कारण दिक्कत कर रहा था।
कैमरे सभी चल रहे थे। रात में सभी कैमरों को चलवाया गया।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More