पुलिस ने सोशल मिडिया पर ईवीएम से जुडी फर्जी खबर फैलाने पर, दो युवकों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

0
आजमगढ़/जौनपुर. पुलिस ने जौनपुर और आजमगढ़ से दो युवकों को सोशल मिडिया के माध्यम से ईवीएम में गड़बड़ी की फर्जी खबर फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है और
दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। एसपी आजमगढ़ ने बताया कि
इस प्रकार की अफवाहों से अशांति और माहौल बिगड़ने की संभावना पैदा हो गयी थी।
एसपी प्रफेसर त्रिवेणी सिंह ने बताया कि उमेश गौतम नामक व्यक्ति की फेसबुक आईडी से लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम के पहले
ईवीएम में गड़बड़ी किए जाने के संबंध में भ्रामक सूचना प्रसारित करने की खबर मिलने के बाद साइबर सेल आजमगढ़ को इसकी जांच सौंपी गई।
जांच में पाया गया कि उमेश गौतम पुत्र रामआसरे द्वारा अपने फेसबुक आइडी से ईवीएम कई जगह पकड़े जाने और
गड़बड़ी किए जाने की भ्रामक सूचना प्रसारित की गई थी।
एसपी के मुताबिक, इस पोस्ट से विभिन्न राजनीतिक दलों और
जनसमुदाय का सौहार्द और शांति व्यवस्था भंग होने की संभावना उत्पन्न हो गई थी।
आरोपी के खिलाफ धारा 153/171/505 आईपीसी में मुकदमा दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं, जौनपुर में मोहल्ला मीरमस्त निवासी फैजान खान को नवीन मंडी में रखी ईवीएम की सुरक्षा ड्यूटी व
मशीन बदलने की भ्रामक सूचना फैलाने के आरोप में पकड़ा गया है। क्षेत्राधिकारी नगर निपेंद्र कुमार ने बताया कि
सूचना मिली थी कि फेसबुक पर एक पोस्ट की गई है जिसके माध्यम से यह दिखाया गया है कि
शकर मंडी से ईवीएम मशीन लाकर बदली जा रही है, जबकि ऐसा कोई मामला नहीं था।
आरोपी पर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा लिखा गया है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More