उन्नाव: BJP के साक्षी महाराज 3 लाख वोटों से जीते

0
लखनऊ। रुझानों में उत्‍तर प्रदेश में एनडीए को ठीक-ठाक बढ़त मिलती दिख रही है।

साक्षी महाराज

अपडेट्स-
संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी रायबरेली में 50 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रही हैं.
उन्‍नाव से बीजेपी उम्‍मीदवार साक्षी महाराज 3 लाख वोटों से चुनाव जीते.
नरेंद्र मोदी वाराणसी में 2 लाख से अधिक मतों से आगे
-अमेठी-राहुल गांधी दूसरे राउंड मे स्मृति ईरानी से 7636 वोटों से पीछे चल रहे हैं
-पीएम नरेंद्र मोदी सवा लाख वोटों से आगे
-मथुरा में हेमा मालिनी 25 हज़ार 623 से आगे
-यूपी के जौनपुर में बीएसपी 2,700 वोट से आगे, बीजेपी दूसरे नंबर पर
-अमेठी में राहुल गांधी पीछे
-रायबरेली में सोनिया गांधी 200 वोटों से पीछे
-रामपुर में जया प्रदा ने बनाई 3000 वोटों से बढ़त
-बागपत में पहला चुनावी रुझान आया सामने, केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ सत्यपाल सिंह 1500 वोटों से आगे, जयंत चौधरी दूसरे नंबर पर ।
-यूपी में एनडीए 64 सीटों पर आगे, महागठबंधन को 15 सीटों पर बढ़त
-बीजेपी उम्मीदवार नरेंद्र मोदी करीब 11 हज़ार वोटों से आगे. मोदी को अब तक 21236 वोट मिले, अजय राय – 9984, शालिनी यादव- 9261
-गोंडा – दूसरे चरण की मतगणना संपन्न, गोंडा लोकसभा सीट से 8 हज़ार से ज्यादा मतों से बीजेपी प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह आगे. कैसरगंज लोकसभा सीट से भी लगभग 15 हज़ार वोटों से बीजेपी प्रत्याशी बृजभूषण शरण सिंह आगे, दोनों सीटों पर गठबंधन प्रत्याशी चल रहे हैं पीछे.
-बदायूं में पहले राउंड के दौरान भाजपा प्रत्याशी संघ मित्रा मौर्या ने सपा सांसद धर्मेंद्र यादव से 1560 वोटों को पछाड़ा.
-मुज़फ्फरनगर में अजित सिंह अब तक 11,303 वोट तो वहीं, 21,702 वोटों से संजीव बालियान
आगे चल रहे हैं.
-रायबरेली में दूसरे राउंड की मतगणना में कांग्रेस आगे. सोनिया गांधी को बीजेपी प्रत्याशी से 2197 वोटों की बढ़त.
-बागपत में पहला चुनावी रूझान आया सामने, केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ सत्यपाल सिंह 1500 वोटों से आगे, जयंत चौधरी दूसरे नंबर पर.
-कन्नौज में डिम्पल यादव 2000 हजार वोटों से आगे.
-14503 वोट से रविकिशन आगे
-उन्नाव में साक्षी महराज 15००० वोट से आगे
-अमेठी में अब राहुल गांधी ने बनाई बढ़त
-अलीगढ़ से बीजेपी के सतीश गौतम आगे
-डुमरियागंज से जगदंबिका पाल आगे
-पीलीभीत से वरुण गांधी 12 हजार वोटों से आगे
-यूपी में 44 सीटों पर बीजेपी चल रही आगे, महागठबंधन 29 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि यूपीए 4 सीटों पर आगे
-रामपुर से जया प्रदा पीछे चल रही हैं, जबकि आजम खान आगे
-वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी आगे
-मेनका गांधी सुल्‍तानपुर सीट से आगे, जबकि गोरखपुर से रविकिशन आगे
-आजमगढ़ में अखिलेश यादव आगे
-यूपी की सबसे बड़ी खबर, अमेठी में स्‍मृति ईरानी आगे
-बीजेपी अब 38 सीटों पर आगे, महागठबंधन को 14 सीटों पर बढ़त
-बीजेपी कुल 32 सीटों पर आगे, जबकि महागठबंधन को 14 सीटों पर बढ़त
-फतेहपुर से साध्‍वी निरंजन ज्‍योति आगे
-सहारनपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्‍याशी इमरान मसूद पीछे चल रहे हैं, बीजेपी के राघव लखपाल आगे चल रहे हैं
-फतेहपुर सीकरी से राज बब्‍बर पीछे चल रहे हैं
-यूपी में 38 सीटों के रुझानों में बीजेपी 24, महागठबंधन 12 और यूपीए 2 सीटों पर आगे है
-यूपी की 34 सीटों के अब तक रुझान सामने आए हैं, इनमें 21 पर एनडीए, 2 पर यूपीए और महागठबंधन 11 सीटों पर आगे है
-अब तक यूपी की 31 सीटों के रुझान सामने आए, इनमें बीजेपी 18 और महागठबंधन 11 पर आगे है, जबकि कांग्रेस 1 सीट पर आगे है
-यूपी की 28 सीटों के रुझानों में बीजेपी 16 और महागठबंधन 11 पर आगे, जबकि 1 पर कांग्रेस आगे है
-लखनऊ लोकसभा सीट से राजनाथ सिंह आगे
-अमेठी में राहुल गांधी को शुरुआती बढ़त
-बदायूं सीट से धर्मेंद्र यादव आगे
-एनडीए 7 और महागठबंधन 4 सीटों पर आगे
-एनडीए 4 सीटों पर और महागठबंधन 3 सीटों पर आगे
-मिर्जा से अनुप्रिया पटेल आगे

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More