24 मई आज का राशिफल

0
मेष – आप दुसरो के लिए बुरा न सोचे । अपने आहार पर नियंत्रण रखे । पेट सम्बन्धित रोग संभव । समय कम हे काम ज्यादा मन लगा कर अपने कार्य में लग जावे।सफलता मिलेगी । मनचाहा जीवन साथी मिलने से मन प्रसन्न होगा।
वृषभ – अपने चंचल स्वभाव के कारण नुकसान संभव है। अपने से बड़ों की बातों को सुने उनके अनुभव आप के लिए लाभप्रद साबित होंगे । वैवाहिक निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें। व्यापारिक यात्रा संभव।
मिथुन – व्यवहार कुशलता की तारीफ़ होगी । वस्त्र आभूषण की प्राप्ति होगी । रचनात्मक कार्यो में रूचि बढेगी । भाई बहनों से विवाद की स्थिती बन सकती है । दुसरों की निजी जिन्दगी में दखल देना बंद करें । अपनी की सोच बदलने की जरूरत है ।
कर्क – धीमी शुरुवात के बावजूद कार्यो में सफलता मिलेगी । व्यापार में विस्तार होगा । जीवन में धोखे आसानी से मिल जाते है पर मोके नहीं मिलते समय का भरपूर लाभ लें । समय उत्तम हैं ।
सिंह – सफलता दायक समय चल रहा है । संतान के कार्यो से मन दुखी होगा । आज का दिन जरूरी कार्यो को पूरा करने में व्यतीत होगा । यात्रा हो सकती है । कारोबार में नए अवसर लाभ दिलवायगे ।
कन्या – आपके निकटतम लोग ही नहीं चाहते की आप आगे बड़े, सतर्क रहे और अपना काम पूरी ईमानदारी से करे । भितरघात वालो से सावधान । कार्य स्थल पर विवाद की स्थिति निर्मित होगी । आर्थिक मामले सुलझेंगे ।
तुला- स्वास्थ बिगड़ सकता है । विधुत उपकरण खरीदने के योग है । वाहन मशीनरी का प्रयोग सावधानी से करे । राजकीय कार्यो में अवरोध आ सकते है ।
वृश्चिक- किसी के जवाब का बेसब्री से इन्तजार कर रहे है । नौकरी में बदलाव के लोग है । तकनीकी के प्रयोग से विद्यार्थी सफल होंगे । दांतों में विकार की सम्भावना है । मेहनत के अनुकूल फल प्राप्त नहीं होगा ।
धनु- वर्तमान समय शुभ फल देने वाला हैं । अपनी वाणी पर नियंत्रण रखे । बने काम बिगड़ सकते हैं । अपनी सोच को बदले न की दुसरों को बदलने की कोशिश करे । क्रोध पर नियंत्रण रखे । अपने ईष्ट की आराधना करने से लाभ होगा ।
मकर- छोटी छोटी बातों पर क्रोध आना आप के लिए नुकसान दायक हो सकता है । कई दिनों से जो कार्य आप करना चाहते थे वह आज कोई और कर जायगा । शत्रु हावी हो सकते हैं ।
कुम्भ – विवाह में आ रही परेशानी दूर होगी । अपनों का साथ पा कर मन में उनके प्रति सम्मान बड़ेगा । समाज में मान सम्मान बड़ेगा । किसी असहाय की मदद करें । रुके कार्य पुरे होंगे । संतान सुख संभव ।
मीन – आध्यत्मिक उन्नति होगी । लोगो ने आप के साथ क्या किया यह भूल जाय और अपना काम ईमानदारी से करें । कार्यस्थल पर मिल रही असफलता से मन खिन्न रहेगा । अपने निजी जीवन में भी समय दें ।
ज्योतिर्विद पं उमाकान्त दुबे

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More