भोजपुरी स्टार रवि किशन ने अपनी प्रचंड जीत का इतिहास रचा, तोड़ा योगी का रिकॉर्ड

0
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृहनगर गोरखपुर में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने उतरे भोजपुरी स्टार रवि किशन ने अपनी प्रचंड जीत का इतिहास रचा है। रवि किशन अपनी सभाओं में अक्सर कहते थे कि महाराज के खड़ाऊं को लेकर उनके आशीर्वाद साथ यहां आया हूं।

रवि किशन ने

गुरुवार को जब परिणाम आए तो रवि किशन ने अपने महाराज योगी आदित्यनाथ के सबसे बड़े मत पाने के रिकार्ड को तोड़ दिया। अभिनेता से सांसद बने रवि किशन ने कभी अपनी पहली कमाई से गांव की गिरवी जमीन को छुड़ाया था।
रवि किशन को भाजपा ने जब गोरखपुर से उम्मीदवार घोषित किया तो उन पर बाहरी होने का आरोप विपक्षी नेताओं ने लगाया। हालांकि रवि किशन अपने को गोरखपुर से जोड़ते रहे। उन्होंने अपनी सभाओं में बार-बार यह कहा कि उनका मामगंज में ननिहाल है। उनका गोरखपुर से पुराना रिश्ता है। जीतने के बाद भी वे गोरखपुर नहीं छोड़ेंगे।
रवि किशन के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रोड शो किया था। रवि किशन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गठबंधन के प्रत्याशी रामभुवाल निषाद को 3,01,664 वोटों से हराया। रवि किशन को 7,17,122 मत मिले। जबकि राम भुवाल निषाद को 4,15,458 मत मिले।
जीत के बाद शुक्रवार को रवि किशन का भाजपा कार्यालय पर ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं के साथ रवि किशन का पार्टी कार्यालय पर स्वागत किया गया। रवि ने कहा कि, जनता और कार्यकर्ताओं का पूरा समर्थन मिला है। उन्होंने गोरखपुर के विकास व कार्यकर्ताओं के हर कदम पर साथ देने का वादा किया।
रवि किशन ने गोरखपुर से पांच बार सांसद रहे योगी आदित्यनाथ का रिकार्ड तोड़ दिया है। 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ को 5,39,127 करीब 52 फीसदी वोट हासिल किया था,
जो योगी के राजनीतिक सफर का सबसे बड़ा आंकड़ा था। वहीं योगी को उनके पहले 1998 के चुनाव में 2,68,428 मत मिले थे। जबकि रवि किशन को इस बार चुनाव में सात लाख से अधिक वोट मिला है।
रवि किशन ने बताया कि उन्होंने पहली कमाई से अपनी गांव में गिरवी जमीन को छुड़ाया था। कहा कि, गांव में हमारी लाइफ बड़ी गरीबी में बीती है।हमारे खेत भी गिरवी थे। उसी बीच हम मुंबई में एक्टिंग करने के लिए चले गए,
जहां काफी स्ट्रगल किया।स्ट्रगल के बीच ही हमें छोटा मोटा रोल मिलना शुरू हो गया। जिससे पहली कमाई हमारी 25 हजार रूपए हुई।इन्ही रूपए से हमने गांव में गिरवी रखे खेत छुडाए।
रवि किशन जब बॉलीवुड फिल्मों के लिए संघर्ष कर रहे थे, तब उन्हें भोजपुरी फिल्मों का ऑफर मिला। काम की तंगी के बीच उन्होंने 1992 में पीताम्बर नाम की भोजपुरी फिल्म से अपना करियर शुरू किया।
इसके बाद वह लगातार भोजपुरी फिल्मों में काम करते रहे और भोजपुरी के बड़े स्टार बन गए।रवि किशन ने बताया की मेरा करियर तेरे नाम फिल्म से आगे बढ़ा। इस फिल्म में रवि किशन ने पुजारी का किरदार निभाया था। इसी के बाद से उन्हें बॉलीवुड फिल्मों में भी काम मिलना शुरू हो गया।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More