सूरत/गुजरात। सरथाना के तक्षशिला आर्केड में भीषण आग लग गई है. इस बिल्डिंग में करीब 40 बच्चे फंसे थे. शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस हादसे में कुछ टीचर समेत 20 की मौत हो गई है जबकि 100 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं।
आग इतनी भीषण है कि इससे अपनी जान बचाने के लिए बच्चे बिल्डिंग से छलांग लगा रहे हैं. जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर कोचिंग क्लास चल रही थी.
इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है. मोदी ने लिखा, “सूरत में आग लगने वाले हादसे से मैं बहुत आहत हूं. मैं मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. घायल जल्दी ठीक हों. गुजरात सरकार और स्थानीय अधिकारियों से प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए कहा गया है.”
इस हादसे का जो वीडियो सामने आया है वो बहुत ही दर्दनाक और दिल दहला देने वाला है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे जान बचाने के लिए बिल्डिंग से कूद रहे हैं और इतनी ऊपर से कूदने के कारण उन्हें गंभीर चोट भी आई हैं. घायलों को तुंरत अस्पताल ले जाया गया है।
https://youtu.be/6UAo0FiysPk