अमेठी पहुंचीं स्मृति ईरानी कहा- जिसने गोली चलाई, जिसने चलवाई, उनको मौत की सजा दिलाने के लिए SC तक जाऊंगी

0
लखनऊ। अमेठी में BJP के एक कार्यकर्ता की शनिवार देर रात हत्या कर दी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी की जीत की खुशी मनाने पर कार्यकर्ता की हत्या की गई है।

अमेठी पहुंचीं स्मृति

सुरेंद्र सिंह की हत्या से स्मृति ईरानी को गहरा सदमा लगा है। ईरानी ने पहले सुरेंद्र सिंह के परिवारवालों से मुलाकत की उसके बाद उनके शव को न केवल कंधा दिया बल्कि पार्थिव शरीर को नमन कर फूट-फूटकर भी रोईं।
इस दौरान स्मृति ईरानी ने कहा, “कातिल चाहे पाताल में भी छिपे हों वो बच नहीं पाएंगे। मैंने सुरेंद्र सिंहजी के परिवार के सामने शपथ ली है कि जिसने गोली चलाई और जिसने चलाने का आदेश दिया, उनको मौत की सजा दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक भी जाना पड़े तो जाऊंगी।

हालांकि हत्या की वजह को लेकर संशय अभी भी बना हुआ है। मृतक सुरेंद्र सिंह अमेठी में जामो ब्लाक के बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान थे।

अज्ञात बदमाशों ने सुरेंद्र सिंह को उनके घर पर गोली मारी। इसके बाद ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। सुरेंद्र ने स्मृति ईरानी की जीत के बाद अपने घर पर एक दावत रखी थी। बताया जा रहा है कि

दावत के बाद बदमाशों ने उन्हें गोली मारी। अमेठी के अपर पुलिस अधीक्षक दया राम ने जानकारी दी है कि बाइक सवार बदामशों ने घर के बाहर सो रहे सुरेंद्र सिंह पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी।
स्मृति ईरानी मृतक सुरेंद्र सिंह के घर पहुंच चुकी हैं. उन्होंने सुरेंद्र की अर्थी को कंधा दिया है। साथ ही उन्होंने परिवार के लोगों का ढांढस बढ़ाया है। स्मृति ने कहा कि परिवार को न्याय मिलेगा। हत्या के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस टीम जांच जुटी है और जल्द नतीजा हमारे सामने होगा।
यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा, “हमें घटना के अहम सुराग मिले हैं. 7 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. हमें विश्वास है कि अगले 12 घंटे में केस की गुत्थी सुलझा ली जाएगी. पीएसी की तीन कंपनियां तैनात की गई हैं. कानून व्यवस्था का कोई मुद्दा नहीं है।”
इस बीच स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के लिए रवाना हो गई हैं। स्मृति अमेठी में मृतक सुरेंद्र सिंह के परिवार वालों से मुलाकात करेंगी।
सुरेंद्र सिंह की हत्या पर उनके बेटे ने मीडिया से बातचीत की है। उन्होंने कहा कि ‘मेरे पिता स्मृति ईरानी के बेहद करीबी थे और उनके लिए दिन-रात प्रचार किया करते थे।
स्मृति के सांसद बनने के बाद अमेठी में विजय यात्रा निकाली गई थी। मुझे लगता है कि कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं को यह पसंद नहीं आया। हमें हत्या को लेकर कुछ लोगों पर संदेह है।’
सुरेंद्र सिंह की हत्या के बाद उनके गांव बरौलिया में काफी कोहराम मचा हुआ है। बरौलिया का माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया है। इसे देखते हुए आसपास के इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने इसे लेकर कई लोगों से पूछताछ की है। साथ ही हत्या की वजह पता लगाने की भी कोशिश की जा रही है। शुरुआती तौर पर इसे चुनावी रंजिश से जुड़ा मामला ही माना जा रहा है।
इस बीच अमेठी के एसपी का बयान आया है। उन्होंने कहा, “सुरेंद्र सिंह को शनिवार रात करीब 3 बजे गोली मारी गई. कुछ संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया है और जांच जारी है। ये कोई पुराना या चुनावी रंजिश से जुड़ा मामला हो सकता है।”
सुरेंद्र सिंह को स्मृति ईरानी का काफी करीबी बताया जाता है। अमेठी में स्मृति ईरानी के चुनाव प्रचार में सुरेंद्र शामिल कई बार शामिल हो चुके हैं। बताया जाता है कि सुरेंद्र सिंह का अमेठी के कई गांवों में अच्छा-खासा प्रभाव था।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More