टोपी न निकालने और ‘जय श्री राम’ न कहने पर कर दी एक मुस्लिम युवक की पिटाई

0
गुरुग्राम। राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक मुस्लिम युवक के टोपी पहनने और धार्मिक नारे नहीं लगाने पर चार अज्ञात लोगों ने यहां शनिवार रात उसकी पिटाई कर दी।

मुस्लिम युवक की

25 वर्षीय उस युवक का नाम मोहम्मद बरकत आलम है। आलम ने पुलिस में दाखिल एक शिकायत में आरोप लगाया है कि
चार युवक सदर बाजार लेन में उससे मिले और उन्होंने उससे पारंपरिक टोपी हटाने के लिए कहा।
आलम बिहार का रहने वाला है और यहां जैकब पुरा इलाके में रहता है. आलम ने शिकायत में कहा, “आरोपियों ने मुझे धमकी दी और कहा कि इलाके में टोपी पहनने की अनुमति नहीं है।
उन्होंने टोपी उतार ली और मुझे थप्पड़ मारा। उन्होंने भारत माता की जय का नारा लगाने के लिए कहा। उनके कहने पर मैंने नारा लगाया। उसके बाद उन्होंने मुझे जय श्रीराम बोलने के लिए भी मजबूर किया, जिसे मैंने इंकार कर दिया। उसके बाद आरोपियों ने एक लाठी लेकर निर्दयता के साथ मेरे पैर और पीठ पर पीटा।”
गुरुग्राम शहर के एसीपी, राजीव कुमार ने कहा, “हमें घटना के बारे में एक शिकायत मिली है और उसके बाद शहर के संबंधित पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 153, 149, 323 और 506 के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई है।
हमने पीड़ित की चिकित्सा जांच भी कराई है,” उन्होंने कहा, “हम आरोपियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाल रहे हैं। उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।”

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More