रजनीकांत ने मोदी को बताया करिश्माई नेता, राहुल को कहा न दें इस्तीफा
नई दिल्ली। अभिनेता से नेता बने रजनीकांत ने नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने मोदी को एक करिश्माई नेता बताया है।
लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी को मिले प्रचंड बहुमत को रजनीकांत ने सिर्फ मोदी की जीत बताया है। उन्होंने यह भी बताया है कि 30 मई को वो नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे।
रजनीकांत ने मंगलवार को चेन्नई में अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए कहा, “जवाहर लाल नेहरू, राजीव गांधी के बाद
Actor turned politician Rajinikanth in Chennai, Tamil Nadu: This victory is a victory for Modi. He is a charismatic leader. In India after JL Nehru and Rajiv Gandhi he is now a charismatic leader. I will be going for the swearing in ceremony of Narendra Modi ji. pic.twitter.com/pLp0GI5EP8
— ANI (@ANI) May 28, 2019