नई दिल्ली। प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने आज पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेता काफी गर्मजोशी देखी गई।
लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रचंड जीत के बाद पीएम मोदी पूर्व राष्ट्रपति से आशीर्वाद लेने पहुंचे थे।
प्रणब दा ने पीएम मोदी को अपने हाथों से मीठा खिलाया और प्रचंद जीत के लिए उनको बधाई भी दी।
मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने ट्वीटर पर तस्वीरें पोस्ट की। पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, “पीएम मोदी ने मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए अपने ट्वीट में कहा, ‘प्रणब दा से मुलाकात हमेशा अनुभव को बढ़ाने वाली होती है।
उनका ज्ञान और उनकी सोच अतुलनीय है। वे एक ऐसे राजनेता हैं जिन्होंने हमारे देश के लिये बड़ा योगदान दिया है।”
पीएम मोदी के ट्वीट के बाद पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी ट्वीट किया। प्रणब दा ने लिखा, “आपके दयालु शब्दों और भंगिमा के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद। वास्तव में आपसे मिलकर खुशी हुई।
Thank you for your kind words & gesture PM Shri @narendramodi. It was indeed a pleasure meeting you. As you proceed, stronger into the second innings, my good wishes are with you in achieving your vision of "सबका साथ , सबका विकास और सबका विश्वास".#CitizenMukherjee https://t.co/vJsD371KX7
— Pranab Mukherjee (@CitiznMukherjee) May 28, 2019