फरीदाबाद। दिल्ली से सटे फरीदाबाद से पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। ये पुलिस वाले एक फरियादी महिला को चमड़े के बेल्ट से पीटते नजर आ रहे हैं।
पुलिस के इस अमानवीय चेहरे का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। वीडियो की पुष्टि बल्लभगढ़ के आदर्श नगर थाने के रूप में हुई है।
इस मामले को संज्ञान लेते हुए हरियाणा पुलिस ने दो हेड कांस्टेबलों को निलंबित करने का आदेश दिया है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए
तत्काल प्रभाव से तीन एसपीओ की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। फरीदाबाद में भी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस की इस हैवानियत भरी कार्यप्रणाली पर महिला आयोग की सदस्य रेनू भाटिया ने संज्ञान लिया है और पुलिस कमीश्नर एवं डीजीपी को मामले की जांच के लिये अपील की है।
ज़रा भी शर्म-लिहाज़ किसी की भी आँखों में शेष हो तो सरकारी वर्दी के नशे में एक औरत को घेर कर बैल्ट बजाते,गालियाँ बकते इन जानवरों को वो सज़ा दी जाए जो मिसाल बने @mlkhattar जीत की ख़ुमारी उतर गई हो तो ज़रा इनका भी नशा उतार दें !
https://t.co/W0nDGdJ6VO
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 27, 2019