नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद नरेंद्र मोदी ने लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण की।
गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पीएम मोदी के अलावा अन्य 57 मंत्रियों ने भी मंत्रीपद की शपथ ग्रहण की। इन 57 मंत्रियों में छह महिला सांसदों ने भी मंत्रिपद की शपथ ग्रहण की।
1. निर्मला सीतारमण
16वीं लोकसभा में रक्षा मंत्रालय संभाल चुकी निर्मला सीतारमण एक बार फिर से केंद्रीय मंत्री बन गई हैं. देश की दूसरी महिला रक्षा मंत्री रहीं निर्मला सीतारमण तमिलनाडु के एक साधारण परिवार से आती हैं। तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली से शुरुआती पढ़ाई करने के बाद उन्होंने अर्थशास्त्र से ग्रेजुएशन की. फिर आगे की पढ़ाई उन्होंने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से की।
2. हरसिमरत कौर बादल
शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर दूसरी बार केंद्रीय मंत्री बनी हैं. हरसिमरत पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की बहू और शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बाद की पत्नी हैं. उन्होंने बठिंडा लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार लोकसभा चुनाव जीता है।
3. स्मृति ईरानी
कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी को उनकी पांरपरिक सीट अमेठी से मात देकर संसद पहुंचने वाली स्मृति ईरानी मोदी सरकार के दूसर कार्यकाल में भी मंत्री पद पर बनी रहेंगी. स्मृति पिछली सरकार में मानव संसाधन विकास मंत्रालय और कपड़ा मंत्रालय संभाल चुकी हैं।
4. निरंजन ज्योति
फतेहपुर लोकसभा सीट से जीत हासिल कर संसद पहुंचने वाली निरंजन ज्योति को एक बार फिर राज्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है. 16वीं लोकसभा में निरंजन ज्योति खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री थीं. उमा भारती के बाद वे केंद्रीय मंत्री के पद तक पहुंचने वाली दूसरी साध्वी हैं।
5. रेणुका सिंह
छत्तीसगढ़ की सरगुजा लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतने वाली रेणुका इस राज्य से आने वाली देश की पहली महिला सांसद हैं। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार में मंत्री पद संभाल चुकी रेणुका ने 2019 लोकसभा चुनाव में अपने प्रतिद्वंदी को लगभग सवा लाख वोटों से मात दी थी।
6. देवश्री चौधरी
बीजेपी और टीएमसी के बीच लोकसभा चुनाव के दौरान काफी तल्ख माहौल देखने को मिला था. हालांकि बीजेपी ने राज्य में बेहतर प्रदर्शन किया। जिसके चलते राज्य के कई सांसदों को मंत्री पद मिलना तय था। उनमे से एक नाम है रायगंज सीट से सांसद देवश्री का।