नरेंद्र मोदी ने 57 मंत्रियों संग ली शपथ

0
नई दिल्ली। लगातार दूसरी बार लोकसभा चुनाव जीतने के बाद बीजेपी ने सरकार बनाई है। नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण की।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शपथ ग्रहण कराई। पीएम मोदी के साथ-साथ कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की। जानिए नरेंद्र मोदी सरकार में कौन-कौन बनेगा मंत्री।
  1. राजनाथ सिंह- राजनाथ सिंह 16वीं लोकसभा में भारत के गृह मंत्री थे. वह दो बार बीजेपी की कमान भी संभाल चुके हैं.
  2. अमित शाह- शाह पहली बार लोकसभा चुनाव जीत कर संसद पहुंचे हैं. वह 2014 से बीजेपी के अध्यक्ष हैं.
  3. नितिन गडकरी- पिछली सरकार में सड़क परिवहन मंत्री थे. बीजेपी अध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं.
  4. डी.वी सदानंद गौड़ा- 16वीं लोकसभा में  सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्री रह चुके हैं.
  5. निर्मला सीतारमण- सीतारमण पिछली सरकार में रक्षा मंत्री थीं.
  6. राम विलास पासवान- बीजेपी की सहयोगी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष
  7. नरेंद्र सिंह तोमर- पिछली सरकार में मंत्री रह चुके नरेंद्र सिंह तोमर मध्य प्रदेश के मुरैना से सांसद हैं.
  8. रविशंकर प्रसाद- 16वीं लोकसभा में कानून एवं न्याय मंत्री रह चुके हैं.
  9. हरसिमरत कौर- शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर दूसरी बार केंद्रीय मंत्री बनीं.
  10. थावर चंद गहलोत- एनडीए सरकार में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री रह चुके हैं गहलोत
  11.  एस जयशंकर- भारत-अमेरिका परमाणु समझौते में मुख्य भूमिका निभाई है, पूर्व विदेश सचिव रह चुके हैं.
  12. डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक- उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हैं.
  13. अर्जुन मुंडा- झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हैं.
  14. स्मृति ईरानी- एनडीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुकी हैं.
  15. डॉ. हर्षवर्धन- एनडीए सरकार में मंत्री रह चुके हैं.
  16. प्रकाश जावड़ेकर- 16वीं लोकसभा में मानव संसाधन मंत्री थे.
  17. पीयूष गोयल- पिछली सरकार में रेल एवं कोयला मंत्री थे, वित्त मंत्रालय भी संभाला था.
  18. धर्मेंद्र प्रधान- पिछली सरकार के शासन में पेट्रोलियम मंत्री थे.
  19. मुख्तार अब्बास नकवी- वाजपेयी सरकार में मंत्री रह चुके, पिछली सरकार में भी थे मंत्री.
  20. प्रहलाद जोशी- कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं.
  21. डॉ. महेंद्र नाथ पांडे– पिछली सरकार में राज्य मंत्री रह चुके हैं.
  22. अरविंद सावंत- दक्षिण मुंबई से शिवसेना के सांसद हैं.
  23. गिरिराज सिंह- 16वीं लोकसभा में राज्य मंत्री थे.
  24. गजेंद्र सिंह शेखावत- पिछली सरकार में कृषि राज्य मंत्री थे.
  25. संतोष कुमार गंगवार- लगातार आठ बार बरेली से सांसद हैं.
  26. राव इंद्रजीत सिंह– गुरुग्राम से सांसद इंद्रजीत पिछली सरकार में राज्यमंत्री थे.
  27. श्रीपद येस्सो नायक- 16वीं लोकसभा में आयुष मंत्रालय के राज्यमंत्री थे.
  28. डॉ. जितेंद्र सिंह- जम्मू कश्मीर के ऊधमपुर से सांसद जितेंद्र सिंह पिछली सरकार में राज्यमंत्री थे.
  29. किरण रिजिजू- मोदी सरकार में गृह राज्य मंत्री थे.
  30. प्रहलाद सिंह पटेल- वाजपेयी सरकार में कोयला राज्य मंत्री थे. मध्य प्रदेश के दमोह से सांसद हैं.
  31. राजकुमार सिंह- पूर्व नौकरशाह रह चुके राजकुमार पिछली सरकार में राज्य मंत्री थे.
  32. हरदीप सिंह पुरी– मोदी सरकार में राज्य मंत्री रह चुके हैं.
  33. मनसुख मंडाविया- पिछली सरकार में सड़क परिवहन मंत्री रह चुके हैं.
  34. फग्गन सिंह कुलस्ते- मध्य प्रदेश के मंडला से सांसद कुलस्ते 16वीं लोकसभा में राज्य मंत्री थे.
  35. अश्विनी कुमार चौबे– पिछली सरकार में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री थे.
  36. अर्जुन राम मेघवाल– मेघवाल पिछली सरकार में राज्य मंत्री थे.
  37. जनरल वी के सिंह (रिटायर्ड)- पिछली सरकार में विदेश राज्य मंत्री थे. पूर्व सेना प्रमुख हैं.
  38. कृष्णपाल गुर्जर- मोदी सरकार में सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री थे.
  39. रावसाहिब दानवे- महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष हैं.
  40. जी कृष्ण रेड्डी- तेलंगाना में अहम भूमिका निभाई है. पहली बार मंत्री पद की शपथ ग्रहण कर रहे हैं.
  41. पुरुषोत्तम रुपाला- पीछली सरकार में कृषि और पंचायती राज मंत्रालय में राज्य मंत्री थे.
  42. रामदास अठावले- बीजेपी की सहयोगी आरपीआई के अध्यक्ष अठावले पिछली सरकार में सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री थे.
  43. निरंजन ज्योति- पिछली सरकार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री थीं.
  44. बाबुल सुप्रियो- मोदी सरकार मे भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम राज्य मंत्री थे.
  45. डॉ. संजीव कुमार बालियान-  मुजफ्फरनगर से बीजेपी के सांसद हैं.
  46. धोत्रे संजय शामराव- महाराष्ट्र के अकोला से सांसद हैं. लगातार तीसरी बार चुनाव जीते हैं.
  47. अनुराग सिंह ठाकुर- हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से सांसद हैं. पहली बार राज्यमंत्री बने हैं.
  48. सुरेश अंगडी- कर्नाटक के बेलगाम से लोकसभा सांसद हैं.
  49. नित्यानंद राय- बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं और उपेंद्र कुशवाहा को हरा संसद में पहुंचे हैं.
  50. रतनलाल कटारिया- अंबाला से सांसद कटारिया बीजेपी के पुराने नेता हैं.
  51. वी मुरलीधरन- बीजेपी के राज्यसभा सांसद और केरल पूर्व प्रदेशाध्यक्ष हैं.
  52. रेणुका सिंह- छत्तीसगढ़ की सरगुजा लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीता.
  53. सोम प्रकाश- पूर्व नौकरशाह सोम प्रकाश बीजेपी के टिकट पर होशियारपुर से चुनाव जीते हैं.
  54. रामेश्वर तेली- असम के डिब्रूगढ़ से बीजेपी के सांसद हैं.
  55. प्रताप चंद्र सारंगी- ओडिशा के मोदी के तौर पर मशहूर हो चुके सारंगी ने लोकसभा चुनाव में करोड़पति उम्मीदवार को हराया था.
  56. कैलाश चौधरी- राजस्थान के बाड़मेर से सांसद हैं.
  57. देवश्री चौधरी- पश्चिम बंगाल की रायगंज सीट से सांसद हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More