अमित शाह के गृह मंत्री बनने के बाद पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (PAAS) नेता और
गुजरात कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर हैं।
उन्हें विभिन्न अकाउंट से धमकी भरे मैसेज किए गए हैं। शुक्रवार (31 मई, 2019) को ट्वीट कर हार्दिक पटेल ने खुद इस बात का दावा किया।
उन्होंने कहा कि अमित शाह के गृह मंत्री बनने पर उन्हें खुशी है मगर कुछ भक्तों के उन्हें मैसेज आए हैं किया अब उनका क्या है।
ट्वीट में हार्दिक ने लिखा, ‘अमित शाह जी गृह मंत्री बने हैं इसलिए मैं हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।
लेकिन आज कुछ भक्तों के मुझ पर मैसेज आए कि अब तेरा क्या होगा हार्दिक।
मतलब अमित शाह के गृह मंत्री बनने के बाद भक्त काफी खुश हैं।
भाजपा के खिलाफ लड़ने वाले हम जैसे युवा को मार दिया जाएगा? चलों जैसी भगवान की इच्छा!’
अमित शाह जी गृह मंत्री बने हैं इसलिए मैं हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।लेकिन आज कुछ भक्तों के मुझ पर मैसेज आए कि अब तेरा क्या होगा हार्दिक।मतलब अमित शाह के गृह मंत्री बनने के बाद भक्त काफी खुश हैं।भाजपा के खिलाफ लड़ने वाले हम जैसे युवा को मार दिया जाएगा ? चलों जैसी भगवान की इच्छा !
— Hardik Patel (@HardikPatel_) May 31, 2019