नई दिल्ली। एडमिरल करमबीर सिंह ने शुक्रवार को 24वें नौसेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाल लिया है।
उन्होंने एडमिरल सुनील लांबा की जगह ली है। नौसेना के प्रवक्ता ने ट्वीट कर जानकारी दी।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “एडमिरल करमबीर सिंह ने नौसेना स्टॉफ के
24वें प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण किया।” एडमिरल लांबा ने शुक्रवार को
साउथ ब्लॉक में एक समारोह में एडमिरल सिंह को प्रभार सौंप दिया।
नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार एडमिरल करमबीर सिंह नेशनल डिफेंस एकेडमी,
खडकवासला के पूर्व छात्र हैं। उन्होंने जुलाई 1980 में नौसेना ज्वाइन किया था।
Admiral Karambir Singh PVSM AVSM ADC assumes charge as the 24th Chief of the Naval Staff @PMOIndia @DefenceMinIndia @SpokespersonMoD @PIB_India @DG_PIB @airnewsalerts @rashtrapatibhvn pic.twitter.com/KacUA2xKnd
— SpokespersonNavy (@indiannavy) May 31, 2019