बरेली: जिले में पेड़ की छांव में बैठकर खाना खा रहे चार मजदूरों को कथित तौर पर पीटने का मामला सामने आया है।
करीब आधा दर्जन युवकों ने मजदूरों को बेल्ट,चप्पलों और लातों से पीटा।
इस दौरान उन्हें गंदी-गंदी गालियां भी दी गईं। इस घटना का एक अपुष्ट वीडियो भी सामने आया है,
हालांकि वीडियो में अभद्र शब्दों के प्रयोग के चलते इसे प्रसारित नहीं किया जा रहा है।
मजदूरों पर धार्मिक स्थल के पास बैठकर बीफ खाने का भी आरोप लगा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह मामला बुधवार (29 मई) है।
घटना बरेली जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र में स्थित शेखुपुर की बताई जा रही है।
वीडियो में पीटने वाले युवकों ने मजदूरों पर धार्मिक स्थल के पास बैठकर बीफ खाने का आरोप लगाया।
मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Warning: Disturbing video, abusive language
Daily wage workers about to have their meal abused and assaulted by assailants in Baheri area in UP's Bareilly. Attackers can be heard abusing victims for eating meat at a religious site. @Uppolice pic.twitter.com/4UqYUuoSH5
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) May 31, 2019