छत्तीसगढ़। चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में मारे गए
पार्टी विधायक भीमा मंडावी का परिवार शपथ ग्रहण में शामिल होने का इंतजार करता रहा गया।
नक्सली हमले में जान गंवाने वाले विधायक की पत्नी ओजस्वी मंडावी ने इस संबंध में अपना दर्द बयां किया।
विधायक की पत्नी ने कहा कि उन्हें शपथग्रहण में शामिल होने के लिए कोई संदेश नहीं आया।
उन्होंने कहा कि उनके पति ने पार्टी के लिए शहादत दी और
पूरे समपर्ण से काम किया था। ऐसे में शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रण नहीं मिलने से वह थोड़ी दुखी जरूर हैं।
पार्टी की तरफ से उनकी उपेक्षा किए जाने संबंधी सवाल पर विधायक की पत्नी ने कहा कि
उन्हें लगता है कि पार्टी की तरफ से ऐसा किया जा रहा है। मालूम हो कि
छत्तीसगढ़ में 11 अप्रैल को मतदान से दो दिन पहले दंतेवाड़ा में एक नक्सली हमले में भाजपा विधायक के काफिले पर नक्सलियों ने हमला किया था।
बंगाल में कार्यकर्ताओं की मौत परिजनों को @narendramodi @AmitShah @BJP4India दिल्ली बुलाया,भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी इंतज़ार करती रहीं! @drramansingh @ndtvindia @INCChhattisgarh @bhupeshbaghel @INCIndia @MamataOfficial @MehboobaMufti @MisaBharti @avinashonly #Modiswearingin pic.twitter.com/YQL7ouqSUy
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) May 30, 2019