भाजपा सरकार को युवाओं को सपना दिखाकर, भविष्य से खिलवाड़ करने में कोई संकोच नही है: अखिलेश यादव

0
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकारों को,
केंद्र की हों या राज्य की, युवाओं को नौकरियों का सब्जबाग दिखाकर ठगने और
उनके भविष्य से खिलवाड़ करने में कतई संकोच नहीं हैं। उत्तर प्रदेश में तो हालत और भी बुरी है।
नौजवान सालभर परीक्षा की तैयारी करते हैं और आखिर में पेपरलीक के बहाने परीक्षाएं स्थगित हो जाती है।
माफिया गिरोहों और भ्रष्ट अफसरशाही की सांठगांठ के चलते घूसखोरी और भ्रष्टाचार का खेल निरंकुश तरीके से चलता है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के वर्तमान सचिव और परीक्षा नियंत्रक की
एक डिफाल्टर प्रिंटिग प्रेस मालिक से मिली भगत के चलते पेपरलीक से 10 भर्ती परीक्षाएं स्थगित हो गयी हैं।
हजारों छात्रों का भविष्य अंधेरे में हो गया। उनका मनोबल टूट गया।
अपने भविष्य को लेकर चिंतित नौजवानों ने जब प्रयागराज स्थित आयोग कार्यालय के बाहर शांतिपूर्ण
और अहिंसक धरना-प्रदर्शन किया तो उन पर लाठियां बरसाई गई।
इस लाठीचार्ज से भाजपा सरकार का अमानवीय चेहरा सामने आया है। इस अवैधानिक कृृत्य की जितनी निंदा की जाए कम है।
भारतीय जनता पार्टी ने युवा पीढ़ी के साथ छल करने के साथ युवाओं के सपनोें को तोड़ने का पाप किया है।
छात्रों-नौजवानों के साथ प्रति भाजपा सरकार का रवैया हमेशा प्रतिशोध का रहा है।
विश्वविद्यालयों में छात्रों की वैध मांग करने पर बर्बर लाठीचार्ज के अलावा गिरफ्तारी और जेल यातना सहनी पड़ती है।
आयोग के कार्यों में पारदर्शिता और परीक्षाओं में निष्पक्षता के लिए आवश्यक है कि
लोकसेवा आयोग में 2017 से अब तक हुई परीक्षाओं की सीबीआई जांच के साथ गड़बड़ी में शामिल अन्य अधिकारियों को भी बर्खास्त किया जाए।
प्रिंटिग प्रेस व अन्य संवेदनशील कार्य यूपीएससी के अधीन हो।
परीक्षा नियंत्रक के कार्यकाल की सभी परीक्षाएं निरस्त की जाएं।
2- अखिलेश यादव ने जनपद गौतमबुद्धनगर के दादरी क्षेत्र विधानसभा अध्यक्ष श्री रामटेक कटारिया की हत्या पर
गहरा दुःख जताते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
श्री रामटेक कटारिया की गत 31 मई 2019 को गोली मारकर हत्या कर दी गई।
श्री कटारिया समाजवादी पार्टी के कर्मठ नेता थे। श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल दादरी जाकर कल ही शोक संतप्त परिवार से दादरी में स्थित आवास पर भेंट कर संवेदना व्यक्त करेंगे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More