गैंगरेप और मर्डर के आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से मिलने जेल पहुंचे साक्षी महाराज, घंटो हुई बातचीत

0
सीतापुर। भाजपा सांसद साक्षी महाराज बुधवार को सीतापुर जेल पहुंचे।
भाजपा सांसद यहां जेल में बंद भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से मुलाकात करने पहुंचे थे।
बता दें कि कुलदीप सिंह सेंगर सामूहिक दुष्कर्म और पीड़िता की पिता की हत्या के आरोप में जेल में बंद हैं।
जी न्यूज की एक खबर के अनुसार, मुलाकात के बाद साक्षी महाराज ने कहा कि
‘हमारे यहां से बहुत ही यशस्वी लोकप्रिय विधायक कुलदीप सिंह सेंगर, काफी समय से हैं।
चुनाव के बाद उनका धन्यवाद करना उचित समझा, इसलिए उनसे मुलाकात के लिए यहां आए।’
बता दें कि कुलदीप सिंह सेंगर उन्नाव के बांगरमऊ से विधायक हैं।
वहीं साक्षी महाराज हाल के आम चुनावों में उन्नाव से सांसद चुने गए हैं। खबर के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच घंटों बातचीत हुई।
गौरतलब है कि आज ईद की छुट्टी थी, लेकिन इसके बावजूद जेल प्रशासन ने सांसद की कुलदीप सिंह के साथ मुलाकात करा दी!
पत्रकारों ने जब साक्षी महाराज से सपा-बसपा गठबंधन के टूटने पर सवाल किया तो
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी एक साथ लड़ें या
फिर अलग-अलग, भारतीय जनता पार्टी की सेहत पर इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
मंगलवार को एक अन्य कार्यक्रम में साक्षी महाराज ने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा था कि
जातिवाद, वंशवाद और व्यक्तिवाद से अब यह देश नहीं चलने वाला।
साक्षी महाराज ने कहा कि अखिलेश यादव ने जिस प्रकार बुआ के आगे घुटने टेके, चरण वंदना की, उससे अच्छा होता कि
अखिलेश अपने चाचा के चरणों में लेटते तो भला होता।
साक्षी महाराज ने कहा कि इस चुनाव में वंशवाद खत्म हो गया।

पुलिस ने किया मजेदार ट्वीट लिखा- ‘किसी का गांजा खो गया है तो ले लो’

देश अब राष्ट्रवाद की ओर चल रहा है। भाजपा सांसद ने कहा कि जो राम का नहीं हुआ, वह मेरे काम का नहीं।
भगवान राम भाजपा के साथ खड़े हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More