गोरखपुरः धूमधाम से मनाया गया योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने बधाई दी है।
पीएम मोदी ने जन्मदिन की बधाई देते हुए बतौर मुख्यमंत्री उनके काम की प्रशंसा की है।
वहीं गोरखपुर में अलग-अलग जगहों पर उनके समर्थकों ने धूमधाम से उनका जन्मदिन बनाया।
गोरखनाथ मंदिर में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर को मिठाई खिलाई तो
हरिओम तिराहे पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लोगों को पौधे दिए और मिठाई खिलाई।
इसके अलावा उनके दीर्घायु की कामना को लेकर विश्व हिंदू महासंघ के लोगों ने गोलघर काली मंदिर में हवन पूजन की।
साथ ही जटाशंकर गुरुद्वारा के सामने सिख समाज द्वारा शरबत और मिठाई बांटी गई।
वहीं, योगा आदित्यनाथ ने अपने जन्मदिन को बड़े ही सादे ढंग से मनाया।
उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अपने आवास पर पौधरोपण कर लोगों से पेड़ लगाने व उनका संरक्षण करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि इस मौके पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि
हम ऐसी चीजों का उपयोग न करें जो कि हमारे पर्यावरण के लिए घातक हैं।
उन्होंने ट्वीट किया कि विश्व पर्यावरण दिवस पर हम अपनी जननी धरती मां के लिए समर्पित होकर इसे और