प्रयागराज: नैनी सेंट्रल जेल में शराब-कबाब पार्टी करते कैदियों का फोटो वायरल

0
प्रयागराज। बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के अहमदाबाद जेल में शिफ्ट किए जाने के बाद प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में

नैनी सेंट्रल जेल में

बंदियों का शराब पार्टी का फोटो वायरल हुआ है। इसमें बंदी शराब व मुर्गे की दावत करते हुए नजर आ रहे हैं।
फोटो वायरल होने के बादजेल प्रशासन में खलबली है। एडीजी जेल चंद्रप्रकाश ने मामले की जांच
डीआईजी बीआर वर्मा को सौंपते हुए रिपोर्ट 24 घंटे में तलब की है।
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में 50 हजार का इनामी उदय यादव, 25 हजार का इनामी रानू, राजकुमार और
50 हजार का इनामी गदऊ पासी शराब पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं।
जेल के भीतर शराब पार्टी की फोटो सामने आने के बादजेल प्रशासन पूरे मामले को दबाने में जुट गया है।
पूर्व सांसद अतीक अहमद पर बीते 23 अप्रैल को लखनऊ के प्रॉपर्टी कारोबारी मोहित अग्रवाल को अगवा कर देवरिया जेल में पीटने का आरोप लगा था।
साथ ही, अतीक पर मोहित की कई कम्पनियों को जबरन अपने लोगों के नाम ट्रांसफर कराने का भी आरोप है।
इस मामले के खुलासे के बाद अतीक को बरेली जेल में शिफ्ट किया गया। 23 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने अतीक के अपराधिक इतिहास को देखते हुए
उसे गुजरात के जेल में शिफ्ट करने का आदेश दिया। दो दिन पहले अतीक को गुजरात जेल शिफ्ट कर दिया गया।
बीते साल नवंबर माह में रायबरेली जेल में शराब पार्टी करते हुए कैदियों का एक वीडियो सामने आया था।
जेल की बैरक नंबर दस में पांच अपराधी असलहा, कारतूस, चखना और शराब की पार्टी करते हुए नजर आए थे।
अपराधी मोबाइल से धमकाते भी सुनाई दिएथे।
इस मामले में एडीजी ने वरिष्ठ अधीक्षक समेत 7 लोगों को निलंबित कर दिया था।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More