नई दिल्ली। मोदी सरकार ने दूसरे कार्यकाल में 8 कैबिनेट कमेटियों का दोबारा गठन किया।
कैबिनेट कमेटियों के नाम सामने आने के बाद विवादा खड़ा हो गया।
कारण यह था कि सभी 8 कमेटियों में अमित शाह का नाम शामिल किया गया, जबकि
राजनाथ सिंह को सिर्फ 2 कैबिनेट कमेटी में जगह दी गई।
देखते ही देखते मामला इतना तूल पकड़ गया कि
कैबिनेट कमेटियों में फेरबदल करना ही पड़ा.
नए बदलाव के मुताबिक, अब राजनाथ सिंह को 8 में से 6 कैबिनेट कमेटियों में जगह दी गई है।
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में राजनाथ सिंह गृह मंत्रालय की जगह रक्षा मंत्रालय दिया गया है, जबकि
अमित शाह को गृह मंत्रालय की कमान सौंपी गई है। इस बदलाव के साथ ही मोदी सरकार में अब
दूसरे नंबर की पोजीशन अमित शाह के पास आ गई है. यह स्थान पहले राजनाथ सिंह के पास हुआ करता था।
हालांकि, पार्टी ने राजनाथ सिंह की वरिष्ठता का भरपूर ख्याल रखा,
यही कारण रहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के बाद शपथ लेने के लिए राजनाथ सिंह आए थे और उनके बाद अमित शाह ने शपथ ली थी।
नई लिस्ट में अमित शाह सभी 8 कैबिनेट में कमेटियों में बने हुए, जबकि
पीएम नरेंद्र मोदी और राजनाथ 6-6 कमेटियों में शामिल हैं।
जिन कमेटियों का गठन किया गया है, उनमें निवेश और
विकास, रोजगार और कौशल विकास आदि शामिल हैं।
तेलंगाना: 12 विधायकों ने कांग्रेस का साथ छोड़कर थामा TRS का दामन