कोलकाता। लोकसभा चुनाव में वाईएसआर कांग्रेस को सफतला दिलाने के बाद
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर अब
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए रणनीति बनाएंगे।
दरअसल लोकसभा चुनाव में बीजेपी की बढ़ती ताकत और
अपने उम्मीद से खराब प्रदर्शन के बाद ममता बनर्जी ने सीख ली है।
मालूम हो कि पश्चिम बंगाल में 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं और
बीजेपी इन चुनावों में पूरी ताकत झोंकने वाली है. ऐसे में बीजेपी को टक्कर देने और
अपने प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए ममता बनर्जी की टीएमसी और प्रशांत किशोर के बीच डील हुई है।
इससे पहले हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों में प्रशांत किशोर ने आंध्र प्रदेश में
वाईएसआर कांग्रेस के लिए रणनीति बनाई थी।
इसके चलते वाईएसआर कांग्रेस ने राज्य विधानसभा और
लोकसभा दोनों में ही बेहतर प्रदर्शन किया था। साथ ही आंध्र प्रदेश में सरकार भी इस पार्टी की ही बनी।
मालूम हो कि रणनीतिकार प्रशांत किशोर साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और
बीजेपी के लिए भी रणनीति बना चुके हैं।
अब उनकी नई डील टीएमसी प्रमुख के साथ हुई है।
प्रशांत अगले ही महीने से ममता बनर्जी के लिए विधानसभा चुनावों के लिए
रणनीति बनाने का काम शुरू कर देंगे।
विवाद बढ़ने के बाद राजनाथ सिंह को 6 केंद्रीय कैबिनेट कमेटियों में दी गई जगह