मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के कलेक्टर ने मानवता की एक बेहद सुंदर मिशाल पेश की है।
यहां के पोषण पुनर्वास केंद्रों (NRCs) में भर्ती कुपोषित बच्चे गर्मी से बेहाल थे।
कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने जब यह देखा तो उन्होंने यहां पर एयरकंडीशनर (AC) लगाने के आदेश दिए।
जब ऑर्डर देने में देरी हुई तो कलेक्टर ने कर्मचारियों को आदेश दिया कि उनके चैंबर और
ऑफिस हॉल के AC निकालकर NRCs में लगा दिए जाएं।
उमरिया, पाली, चंदिया और मानपुर के NRCs में ये एसी लगाए जा रहे हैं।
सोमवंशी की इस पहल के चलते उमरिया NRCs में AC वाला राज्य का पहला जिला बन गया है।
उन्होंने ANI से बातचीत में कहा, “यह फैसला मौके पर ही कर लिया गया था।
NRC बिल्डिंग के भीतर बहुत गर्मी थी। हम ACs का इंतजाम कर रहे थे लेकिन
हमें लगा कि बच्चे हैं इसलिए तत्काल AC लगाए जाने की जरूरत है।
ब्लॉक में 4 NRCs हैं, हमने चारों में ACs लगवा दिए हैं।”
सोमवंशी के मुताबिक, NRC में कुपोषित बच्चों को भर्ती कर उनका इलाज किया जाता है।
यहां पर घर जैसा माहौल देने का प्रयास है ताकि
आदिवासी परिवार यहां पर पूरे 14 दिन इलाज करा सकें।
जिले में कुपोषिण बच्चों की संख्या बहुत ज्यादा है।
पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी ने BJP के विजय जुलूसों पर लगाया प्रतिबंध, दिए कड़ी कार्रवाई के आदेश