कुशीनगर: बदमाशों ने निजी एटीएम संचालक की आंखों में मिर्च झोंककर तीन लाख की लूटे
कुशीनगर। हाटा कोतवाली इलाके के हाटानगर कस्बे में शुक्रवार की सुबह एक प्राइवेट एटीएम संचालक की
आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर बदमाशों ने तीन लाख रूपए लूट लिए।
इस दौरान बदमाशों ने संचालक पर फायर भी किया। गोली लगने से वह घायल हुआ है।
उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है।
हाटा कस्बा निवासी नितीश अग्रवाल कारोबारी हैं। वो हिटेची एजेंसी के जरिए
गौरी बाजार तिराहे पर एटीएम का संचालन करते हैं।
सुबह नितीश बाइक से तीन लाख रूपए लेकर एटीएम चेस्ट में जमा करने जा रहे थे।
नितीश एटीएम का शटर खोलने वाले ही थे, कि अचानक पहुंचे दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने
उसकी आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया और रूपए से भरा बैग छीनने लगे।
नितीश ने विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर फायर कर दिया।
नितीश के हाथ व पैर में गोली लगी है। उन्हें सीएचसी हाटा पहुंचाया गया,
जहां से उन्हें मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। पुलिस जांच में जुट गई है।
एसपी राजीव नारायण मिश्र ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मातहतों को सख्त निर्देश दिया।
कहा कि इस बात की भी जांच की जा रही है कि
रूपए लेकर जाने व समय की इतनी सटीक जानकारी बदमाशों को कैसे थी?
घटना के बाद पहुंचे आइजी जयनारायण सिंह ने घटना के बारे में जानकारी ली और
निर्देश दिया कि शीघ्र घटना का खुलासा करें।
सीतापुर: तूफान के चलते गौशाला पर हाईटेंशन तार गिरने से सात गायों की मौत