लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ ट्विटर पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ केस दर्ज
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला सामने आया है।
ट्विटर पर प्रशांत कन्नौजिया नाम के युवक ने सीएम योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी,
जिसके बाद हजरतगंज कोतवाली में दारोगा विकास कुमार ने प्रशांत के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है।
पुलिस टीम ने युवक को नोएडा से हिरासत में ले लिया है।
सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के लिए उसे लखनऊ लाया जा रहा है।
दरोगा ने अपनी तहरीर में लिखा है कि मुख्यमंत्री के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी कर
उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है।
हालांकि इंस्पेक्टर हजरतगंज राधा रमण सिंह ने कहा कि
मुझे इस संबंध में कुछ भी बोलना से मना किया गया है और न ही कोई जानकारी है।
दरसअल, 6 जून को कानपुर नगर के नवाबगंज निवासी एक महिला मुख्यमंत्री के सरकारी आवास,
पांच कालीदास मार्ग पर उनसे मिलने की जिद पर अड़ गई थी।
वो खुद को उनकी प्रेमिका बता रही थी। उसका दावा था कि
योगी आदित्यनाथ पिछले एक वर्ष से ऑनलाइन सुबह से लेकर रात तक उसके साथ रहते रहे।
यह महिला तलाकशुदा है और वह 100 रुपये के स्टांप पर प्रेम पत्र लिखकर पहुंची थी।
महिला वह योगी को सीधे सौंपना चाहती थी।
इस प्रेम पत्र में उसने बहुत कुछ लिखा था।
हमीरपुर: 10 साल की बच्ची का बलात्कार करने के बाद, कर दी निर्मम हत्या