कोलकाता। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बीच का विवाद कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है।
शनिवार को नॉर्थ परगना 24 के संदेशखली में बीजेपी और
टीएमसी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई
वहीं पुलिस का कहना है कि तीन लोगों की मौत हुई है,
जिसमें दो बीजेपी और एक टीएमसी का कार्यकर्ता है. हालांकि बीजेपी का कहना है कि
इस हिंसा में उनकी पार्टी के चार कार्यकर्ताओं की मौत हुई है।
यह हिंसा दोनों पार्टियों के झंडों को हटाने को लेकर हुई।
इस घटना पर टीएमसी छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाले मुकुल रॉय ने
टीएमसी पर उनकी पार्टी के चार कार्यकर्ताओं को मारने का आरोप लगाया है।
Mukul Roy, BJP: A team of MPs will visit Sandeshkhali tomorrow and send a report to the Home Minister, we will protest against this democratically. (8.6.19) https://t.co/GXhVpS9FtA
— ANI (@ANI) June 9, 2019