जालौन: अब 8 साल की बच्ची का अपहरण कर गला दबाकर की हत्या
जालौन। यूपी के अलीगढ़ और हमीरपुर जैसी घटना जालौन में भी सामने आई है। यहां कुठौंद थाना क्षेत्र के बिजवाहा गांव में आठ साल की बच्ची का अपहरण कर गला दबाकर हत्या कर दी गई।
रविवार सुबह गांव के बाहर खेत में उसका अर्द्धनग्न हालत में शव मिला। ऐसे में आशंका व्यक्त की जा रही है कि
दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या की गई। बच्ची कीसलवार से ही उसका गला दबाकर हत्या की गई।घटना से इलाके में तनाव है।
बच्ची शनिवार शाम घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान वहलापता हो गई। जब बच्ची काफी देर तक घर नहीं लौटी तो परिजनों नेउसकी तलाश शुरू की।
लेकिन, कहीं कुछ पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की सूचना दी। रविवार सुबह गांव से करीब एक किमी दूर बालिका का शव पड़ा मिला।
परिजनों ने आशंका जताई है कि बच्ची की दुष्कर्म के बादहत्या की गई। पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए।
संभावना जताई जा रही है किसी परिचित ने ही इस घटना को अंजाम दिया। एसपी स्वामी प्रसाद नेकहा कि घटना को बेहद संवेदनशीलता से लेते हुए जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपित की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अलीगढ़: हत्या से पहले बच्ची को इतना पीटा कि टूटीं पसलियां और पैर, नाक में हो गया फ्रैक्चर