चंडीगढ़: इमरजेंसी लैंडिंग की जगह पायलट ने गलती से दबाया प्लेन हाइजेक का कोड

0
चंडीगढ़। एयर एशिया की नई दिल्ली-श्रीनगर फ्लाइट एयरबस 320 सुबह रविवार6:30 बजे दिल्ली से रवाना हुई। कुछ ही देर बाद उसके इंजन में खराबी आ गई।

 

विमान उड़ा रहीपायलट कैप्टन किरन सांगवान फ्लाइट को वापस दिल्ली ले जाना चाह रही थी। फ्लाइट चंडीगढ़ के आसपास थी।
इस बीच पायलट ने गलती से एक हाईजैक वाला इमरजेंसी वाला कोड लगा दिया। यह कोड पूरे 7 मिनट तक लगा रहा।
चंडीगढ़ एयरफोर्स के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने इस कोड कोट्रेस कर लिया और नई दिल्ली हेडक्वार्टर को सूचना दी।
हाईजैक का कोड देख देशभर की एयरफोर्स एक्टिव हो गई। हालांकि, जब एटीसी ने पायलट से संपर्क किया तोउसने माना कि घबराहट में उससे गलती से उससे हाईजैक वाला कोड लग गया।
सात मिनट के बाद इमरजेंसी लैंडिंग का कोड लगाया। पायलट ने दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एटीसी से फ्लाइट को डायवर्ट कर दिल्ली में ही लैंड करवाने की मांग की।
लेकिन वहां के एटीसी ने उसे दिल्ली में लैंड करने की परमिशन नहीं दी। लिहाजा,सुबह 7:40 फ्लाइट की चंडीगढ़ में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई।
चंडीगढ़ एयरफोर्स 12 विंग बेस के एओसी-इन-सी एयर कमाडोर एस श्रीनिवासन ने बताया कि फ्लाइट के हाईजैक का काेड लगने की वजह से
12 विंग के सभी अधिकारी एक्टिव हो गए। उन्होंने बताया किइस तरह की गलती बहुत रेयर होती है, क्योंकि इस तरह का कोड चलने पर देशभर की एयरफोर्स एक्टिव हो जाती है।
विमान जिस भी एयरपोर्ट के नजदीक होता है, उसे वहीं पर लैंड कराना होता है। गलती से दबे कोड की वजह से देशभर की एयरफोर्स और सेना हरकत में आ गई।
मामले की शिकायतएयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन को शिकायत भेज दी। पायलट हरियाणा की रहने वाली है।
वहीं, दूसरी तरफएयर एशिया ने पूरे मामले को दबाने की कोशिश की। कहा कि विमान के दो इंजन में से एक इंजन में गड़बड़ी आ गई थी,
जिसकी वजह से चंडीगढ़ में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। एयर एशिया की नई दिल्ली-श्रीनगर फ्लाइट एयरबस 320 में 173 यात्री सवार थे।
स्टेशन हेड नितिन ने बताया कि सभी यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत नहीं आने दी गई।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More