नई दिल्ली। भारत में आतंकी गतिविधियां उकसाने और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी
इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक ने कहा है कि भारतीय जांच एजेंसियां उसे बिना ट्रायल,
बिना सुनवाई जेल में डालना चाहती हैं।
जाकिर नाईक ने एक बयान जारी कर कहा है कि
भारत की जांच एजेंसियां इतनी उतावली क्यों है?
क्या वे अपने राजनीतिक आकाओं को खुश करने के लिए ऐसा कर रही हैं।
जाकिर नाईक ने कहा है कि निश्चित रूप से इससे न्याय नहीं मिलने वाला है।
ये बेचैनी शर्मनाक है और ये दिखाता है कि मुझे जेल में डालने के लिए वे अलग-अलग तलाश कर रहे हैं।
Malaysian media: Malaysia has the right not to extradite Dr Zakir Naik (in file pic) if he is not going to be accorded justice. Zakir in general feels that he is not going to get a fair trial (in India), says Prime Minister of Malaysia, Dr Mahathir Mohamad. pic.twitter.com/mfEUusxxMP
— ANI (@ANI) June 10, 2019