गोरखपुर: खोराबार क्षेत्र में पेड़ से लटके मिले युवक-युवती के शव

0
गोरखपुर। जिलेे के खोराबार थाना क्षेत्र के कैथवलिया गांव के पश्चिमी सीवान में
युवक-युवती के शव
मंगलवार सुबह युवक और युवती की शव पेड़ से लटकते हुए मिले।
मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। ऑनर किलिंग की आशंका जताई जा रही है।
मृतक युवती की पहचान कैथवलिया गांव निवासी पूजा पुत्री ओमप्रकाश के रूप में हुई है, जबकि
युवक की पहचान खोराबार थाना क्षेत्र के जंगल सिकरी गांव निवासी धर्मेंद्र पुत्र सर्वजीत के रूप में हुई है।
ये दोनों आपस में रिश्तेदार हैं। मंगलवार की सुबह ग्रामीण जब खेतों की तरफ निकले तो
गांव के बाहर दोनों के शव पेड़ से लटकते देखे। इसकी तत्काल सूचना पुलिस को दी गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की तो पता चला कि, मृतक युवक के शरीर पर काफी मिट्टी लगी थी।
जबकि युवती के कपड़े भीगे हुए थे। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने ऑनर किलिंग की आशंका जताई है।
पुलिस ने सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच शुरू की है।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दोनों परिजनों से पूछताछ जारी है।
पुलिस का कहना है कि, मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगी।
उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

मुजफ्फरपुर: इंसेफ्लाइटिस से 36 बच्‍चों की मौत, अश्विनी चौबे ने कहा- चुनाव के चलते नही चल सका जागरण अभियान

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More