नोएडा: पुलिसकर्मियों का गैंग कार सवारों को हनीट्रैप में फंसाकर ऐंठता था मोटी रकम,15 गिरफ्तार

0
नोएडा। गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में कार सवार लोगों को युवती के झांसे में फंसाकर मोटी रकम वसूलने वाले पुलिसकर्मियों के गैंग का खुलासा हुआ है।
पुलिस ने सेक्टर-44 के चौकी प्रभारी समेत 15 लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में तीन सिपाही और दो महिलाएं भी शामिल हैं।
हनीट्रैप कीशिकायत मिलने पर एसएसपी वैभव कृष्ण ने जांच कराई थी। इसमें सिपाही रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए।
जानकारी के मुताबिक, गैंग में शामिल महिलाएं कार सवारों सेलिफ्ट के बहाने सवार होती थीं, फिर सूनसान रास्ते में उतरती थीं, जहां पीसीआर पुलिस पहले से खड़ी रहती थी।
महिलाएं कार सवार पर रेप का आरोप लगाकर ब्लैकमेलिंग करती थीं, जिसमें पुलिस पूरा सहयोग देती थी।
पुलिस कप्तान वैभव कृष्ण ने बताया किशिकायत मिली थीकि इलाकेमें एकगैंग संचालित है।इसमें शामिल एक लड़की कार सवारों को निशाना बनाती थी। यह लड़की पहले कार चालकों से लिफ्ट लेती है,फिर
सेक्टर-44 पुलिस चौकी के आसपास किसी ऐसीसुनसान जगह में उतरती है, जहां पीसीआर वैन खड़ी होती है। लड़की उतरने के बाद वह लड़की पीसीआर वैन में पुलिसकर्मियों से शिकायत करती थी कि उसके साथ रेप हुआ है।
इसके बाद पीसीआर में तैनात पुलिसकर्मी उस लड़की और कार चालक को चौकी पर लेकर आते थे। यहां लड़की पक्ष की तरफ से कुछ लोग आते थे।
बाद में चौकी इंचार्ज कार चालक को मोटी रकम देकर मामले से पल्ला छुड़ाने की बात कहता था और रकम वसूल करता था। यह गैंग पूरा सुनियोजित तरीके से काम करता था।
शिकायत के बाद एसएसपी ने प्रकरण की जांच सीओ को सौंपी। जांच के दौरान सीओ ने सेक्टर-44 की पुलिस चौकी के तीन सिपाहियों को 50 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इस मामले में कुल 15 लोगों की गिरफ्तारी की गई।
इसमें चौकी इंचार्ज सेक्टर 44 सुनील शर्मा, तीन आरक्षी मनोज, अजयवीर, देवेन्द्र, पीसीआर के तीन प्राइवेट ड्राइवर और दो महिलाएं हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More