चुनाव में जीत के लिए बीजेपी ने सभी तरह के हथकंडे अपनाए, मर्यादाएं तोड़ी: सोनिया गांधी

0
रायबरेली। यूपीए अध्यक्ष और सांसद सोनिया गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में बुधवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद आयोजित एक कार्यक्रम में मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि सत्ता में बने रहने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पद पर बनाए रखने के लिए सत्ताधारी दल ने मर्यादा की सभी सीमाएं’ पार कर लीं।
लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद यह उनका पहला कार्यक्रम था। इस दौरान उन्होंने चुनावी हथकंडों की आलोचना की और दावा किया कि देश की चुनावी प्रक्रिया पर ‘कई तरह के संदेह’ पैदा हो गए हैं।
उन्होंने कहा,मतदाताओं को लुभाने के लिए हर तरह की तरकीबें अपनाई गईं। देश में सभी जानते हैं कि चुनाव में जो कुछ भी हुआ, वह नैतिक था या अनैतिक।”
उन्होंनेकहा, “मैं समझती हूं कि यह सबसे बड़ा दुर्भाग्य है कि सत्ता को बनाए रखने के लिए मर्यादा की सीमाएं लांघी गई।”
उन्होंने,”चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता पर भी सवाल खड़ा करते हुएकहा, “पिछले कुछ सालों में हमारी चुनावी प्रक्रिया को लेकर कई तरह के संदेह उभर आए हैं।”
उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से कांग्रेस द्वारा जीती गई एकमात्र सीट पर मतदाताओं का आभार व्यक्त करने पहुंचीं सोनिया के साथउनकी बेटी औरकांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी थीं।
सोनिया गांधी पहली बार रायबेरली से 2004 में चुनाव लड़ीं और तब से अब तक वह यहां की सांसद हैं। आमतौर पर बाकी पार्टियां कांग्रेस को इस सीट पर वॉकओवर देती आई हैं।
लेकिन, इस बार सोनिया के ही खास सिपहसलार रहे दिनेश सिंह भाजपा के टिकट पर सोनिया को चुनौती दी थी। हालांकि, इस चुनाव में सोनिया ने उन्हें डेढ लाख से ज्यादा मतों के अंतर से हराया।
लोकसभा चुनाव में राज्य में कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। राज्य में सिर्फ रायबरेली सीट पर ही कांग्रेस को जीत मिली। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी परंपरागत सीट अमेठी से चुनाव हार गए।
उन्हें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हराया था। चुनाव के दौरानइन दोनों ही सीटों पर चुनाव प्रचार की कमान प्रियंका ने संभाल रखी थी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More