गोरखपुर: विश्व रक्तदाता दिवस पर हुआ रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

0
गोरखपुर। 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस पूरे विश्व मे मनाया जाता है,
गुरु श्री गोरक्षनाथ ब्लड बैंक में रक्तदाताओं को जागरुकता अभियान एवं

विश्व रक्तदाता दिवस

रक्तदान शिविर का आयोजन हर वर्ष कि तरह इस वर्ष भी किया गया।
इसका उद्देश्य जनजागरण एवं रक्तदान के प्रति जन जागरुकता कि भावना से प्रेरित कराना है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि औषधि निरीक्षक श्री संदीप चैधरी गोरखपुर ने रक्तदान एवं
विश्व मे व्याप्त रक्त कि कमी के विषय मे सभी को जानकारी दी।
औषधि निरिक्षक ने बताया की पूरे विश्व में लगभग 10 करोड 23 लाख रक्त यूनिट की आवश्यक्ता होती है,
उसमे से लगभग 6 करोड रक्त की आपूर्ति रोगियों को हो पाती है।
लगभग हर तीन सेकंेड में किसी एक रोगी को एक युनिट ब्लड कि आवश्यकता पडती है।
उन्होने आगे बताया कि कोई भी स्वस्थय व्यक्ति जिसकी प्रारंम्भिक स्वास्थ्य की जाॅच ब्लड बैंक करता है।
18 से 65 वर्ष की आयु तक हर तीन माह के अन्तर पर रक्तदान कर सकता है।
इस तरह के रक्तदान से रक्तदाता का शरीर स्वयं स्वस्थ एवं स्फूर्तिवान होता है।
इस अवसर पर चिकित्सालय के निदेशक, अपर निदेशक, मु0 चिकित्साधीक्षक एवं
ब्लड बैंक अधिकारी एवं महान रक्तदाता श्री यशपाल सिहं जी ने भी रक्तदाताओं को अपनी शुभकामनाएं एवं संदेश दिए।
ब्लड बैंक प्रभारी डा0 अवधेश अग्रवाल ने बताया की गुरु श्री गोरक्षनाथ ब्लड बैंक में
अब योगी आदित्यनाथ जी महाराज कि कृपा से रक्तदान वाहन की सुविधा उपलब्ध हो जाने से रक्तदान शिविरों के आयोजन में काफी सुविधा प्राप्त होगी तथा
रक्तदाताओं को भी उसका भरपूर लाभ मिलेगा। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर
चिकित्सालय के निदेशक ब्रिग0 (डा0) के0 पी0 बी0 सिहं, अपर निदेशक डा0 कामेश्वर सिहं, मु0 चिकित्साधीक्षक डा0 सी0 एम0 सिन्हा,
ब्लड बैंक अधिकारी डा0 ममता जायसवाल, ब्लड बैंक काउंसलर श्रीमती शोभा राय, ए0 सी0 एम0 एस0 डा0 देवी प्रसाद श्रीवास्तव, डा0 मधुसुदन सिहं, डा0 राकेश ति
वारी, जगनयन सिहं (नीटू), विनोद सिहं नेगी, विनय गौतम, भारी संख्या में स्वरक्तदाताओं,
चिकित्सक गण, नर्सिंग कालेज कि प्रशिक्षु सहित कर्मचारी एवं नगर के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- संपूर्णेश पांडेय

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More