जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मार गिराए गए हैं।
सुरक्षाबलों ने शुक्रवार सुबह दो आतंकियों को घेरा था।
इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद बरामद हुए हैं।
पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के संगम इलाके में यह मुठभेड़ हुई।
दरअसल, खुफिया एजेंसियों से सूचना मिली कि संगम इलाके के एक मकान में आतंकी छिपे हैं।
सूचना पर सेना की 55आरआर, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने इलाके को घेर लिया।
आतंकवादियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर दी।
जिसका सुरक्षा बलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। जिसमें दोनों आतंकी मारे गए हैं।
मारे गए आतंकियों की पहचान इरफान अहमद और तसादक शाह के रूप में हुई है।
दोनों आतंकी स्थानीय बताएं जा रहे हैं।
इससे पहले दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को आतंकियों के हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए थे।
आतंकियों ने सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर पहले अंधाधुंध गोलियां बरसाईं फिर ग्रेनेड हमला किया था।
हमले में अनंतनाग के एसएचओ भी गंभीर रूप से घायल हुए।
Jammu & Kashmir DGP Dilbagh Singh on Awantipora, Pulwama encounter: A special operation was launched in Awantipora last night. 2 militants were killed in firefighting today. They are locals & have links with Lashkar-e-Taiba. One of them is Irfan Ahmad & other is Tassaduq Shah. pic.twitter.com/TEzHUCoZPQ
— ANI (@ANI) June 14, 2019
मौके पर मौजूद एक महिला को भी घायल हुई।
जवाबी कार्रवाई में एक पाकिस्तानी हमलावर आतंकी मारा गया।
घटना की जिम्मेदारी आतंकी संगठन अल उमर मुजाहिदीन ने ली थी।
हालांकि, कहा जा रहा है कि इसमें जैश-ए-मोहम्मद का हाथ है।
घटना व्यस्ततम खन्नाबल-पहलगाम रोड पर अनंतनाग बस स्टेशन से एक किलोमीटर दूर महिला कालेज के पास हुई।