बिहार बार्डर पर पकड़ी गयी 45 लाख की अवैध शराब

0
बिहार। गुठनी पुलिस को फिर काफी मात्रा में शराब पकड़ने में सफलता मिली है। बिहार बार्डर पर
दस चक्का ट्रक से 45 लाख की शराब गुठनी पुलिस ने पकड़ी। लार पुलिस हाथ मलते रह गयी।

अवैध शराब

मई महीने में डेढ़ करोड़ की शराब पकड़ने से उत्साहित गुठनी पुलिस ने गुरुरवार की देर रात गुठनी के
श्रीकरपुर पुलिस चेकपोस्ट से भारी वाहन दस चक्का ट्रक से 45 लाख का शराब जप्त किया है तथा
उसके दोनों चालको को भी गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष दिलीप कुमार अपने सहयोगी एएसआई हरिवंश यादव होम गार्ड पुलिस बल, आनंद कुमार यादव,
शैलेंद्र यादव, शत्रुघ्न आदि के साथ गुरुवार देर रात्रि श्रीकरपुर पुलिस चेकपोस्ट पर सघन जांच अभियान चला रहे थे।
जांच अभियान के क्रम में गुरुवार देर रात्रि करीब 11:55 बजे यूपी मेहरौना की ओर से एक ट्रक आया।
जिसे रोककर गहन जांच की गई तो उसमें काफी मात्रा में शराब रखा हुआ था।
शराब मिलते ही ट्रक UK A 1430 को पुलिस अपने कब्जे में लेते हुए चालक व
उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया। चालक से पूछताछ करने पर
अपना नाम लखविंदर सिंह पिता गुरुनाम सिंह
गांव जखड़ा, थाना गंडाखेरी, जिला पटियाला (पंजाब) तथा
दूसरे ने अपना नाम राजेश पिता सत्य नारायण शुक्ला
गांव असवा माझा, थाना गोंडा, जिला बाराबंकी (यूपी) बताया।
बरामद शराब में हरियाणा निर्मित 180 तथा 750 मिली लीटर का अंग्रेजी रॉयल विश्की है।
कुल 585 कार्टन है जिसमे 346 कार्टन 750मिली लीटर तथा 180 मिली लीटर का 239 कार्टन है।
बरामद शराब की कीमत लगभग 45 लाख आंकी गयी है।
गिरफ्तार चालक के अनुसार शराब से भरा यह ट्रक हरियाणा से बिहार के चैनपुर के लिये चला था।
जिन लोगों ने चालक को गाड़ी दिया वह सिर्फ अपना मोबाईल नंबर दिया था और बोला था बिहार के सीवान जाना है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया बरामद शराब और
गिरफ्तार चालक व उसके सहयोगी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More