हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पति पत्नी ने मिलकर की थी हत्या

0
देवरिया। जिले के लार थानांतर्गत एक सप्ताह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता हुआ एक शव मिला था।
शव के मिलने से पुरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी जिसकी चर्चा पुलिस के लिए सिर दर्द बनी हुई थी।
घटना के अतिशीघ्र खुलासे के लिए जिले की पुलिस दिन रात एक किए हुई थी।
जिसके फलस्वरूप एक सप्ताह बितते ही पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई,
पुलिस अधीक्षक श्री श्रीपति मिश्र ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान घटना का अनावरण करते हुए बताया कि
एक सप्ताह पूर्व लार थाना क्षेत्र मे संदिग्ध शव बरामद होने के मामले में धारा 302 व 201 के तहत मुकदमा पंजीकृत करने के उपरांत
लार पुलिस अपर पुलिस अधीक्षक श्री शिष्य पाल के पर्यवेक्षण में लगातार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पूरी तत्परता के साथ काम कर रही थी।
रविवार के दिन लार प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह गौर मय हमराही के साथ क्षेत्र भ्रमण पर थे तभी
सर्विलांस टीम उप निरीक्षक घनश्याम सिंह आरक्षी विमलेश सिंह के साथ लार टाउन हाइडिल चौराहे के पास मिले और
उक्त शव के संबंध में चर्चा करने लगे की तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली की उक्त मामले के आरोपी लार रोड स्टेशन पर मौजूद है।
जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई जहां मुखबीर द्वारा इशारा मिलते ही मौके पर मौजूद दोनों अभियुक्तों को दबोच लिया।
पुलिस द्वारा कड़ा रुख अपनाते ही पकड़े गए दोनों अभियुक्तों ने अपना नाम पता परमानंद प्रसाद पुत्र रामेश्वर प्रसाद निवासी कुईचवर थाना लार व
रजनी देवी पत्नी परमानंद निवासी कुईचवर बताया, पति पत्नी द्वारा मिलकर किए गए इस हत्या पर रजनी देवी ने बताया कि
मेरा संबंध उक्त मृतक ओमप्रकाश मद्धेशिया से हो गया था जिसकी जानकारी होने पर मेरे पति किसी भी हाल में उसकी हत्या करने पर तुले हुए थे,
जो मेरे बिना संभव नहीं था अतः अपनी प्लानिंग के तहत हमने 6 जून को फोन करके ओम प्रकाश को कुईचवर ट्यूबवेल के पास बुलाया।
जहां उसके सर पर हथोड़ा मार कर उसकी हत्या करने के बाद शव को पेड़ से लटकाकर हम लोग वहां से भाग निकले! दोनों अभियुक्तों के बयान व
निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथोड़ा बरामद करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को साक्ष्य सहित न्यायालय के सुपुर्द कर दिया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में लार थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह गौर, उपनिरीक्षक अमित पांडे, राकेश पांडे, कांस्टेबल कविन देश यादव, रामभरोसा कनौजिया,
दिव्य शंकर राय, महिला कांस्टेबल निशा चौहान व सर्विलांस सेल उप निरीक्षक घनश्याम सिंह, कांस्टेबल विमलेश सिंह रहे।
घटना के अनावरण व आरोपियों की अति शीघ्र गिरफ्तारी कर लिए जाने पर
पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने लार पुलिस टीम को दो हजार रुपए पुरस्कार देने की घोषणा किया है!
2- दुष्कर्म के मामले में आरोपी गिरफ्तार
भटनी थाना क्षेत्र के एक गांव में दो दिन पूर्व एक युवती के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में भटनी पुलिस ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए
घटना के तीसरे दिन ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया भटनी पुलिस के इस तत्परता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री श्रीपति मिश्र ने
भटनी पुलिस टीम को एक हजार रुपए से पुरस्कृत किया है।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती के साथ क्षेत्र के ही एक दबंग प्रवृत्त के युवक द्वारा 14 जून को दुष्कर्म किए जाने के मामले में
पीड़िता की मां की तहरीर पर भटनी पुलिस द्वारा धारा 376 व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए अभियुक्त की अति शीघ्र गिरफ्तारी हेतु
आवश्यक कार्यवाही की जा रही थी कि तभी मुखबिर की सूचना भटनी पुलिस ने भटनी रेलवे स्टेशन के समीप
केवड़ा चौराहे से उक्त अपराध में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
घटना के तीसरे दिन ही आरोपी की गिरफ्तारी कर लिए जाने पर पुलिस अधीक्षक

Also Read This: भाजपा सरकार द्वारा बिजली की दरें 25 प्रतिशत बढ़ाने का प्रस्ताव जनविरोधी एवं जनता के साथ अन्याय है: अखिलेश यादव

श्री श्रीपति मिश्र ने हर्ष व्यक्त करते हुए भटनी पुलिस टीम को एक हजार रुपए से पुरस्कृत किया है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More