देवरिया: करंट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत, तीन झुलसे
लार (देवरिया)थाना क्षेत्र के धरहरा गांव में करंट की चपेट में आने से बोरिंग कर रहे चार मजदूर गम्भीर रूप से झुलस गए।
इलाज के लिये जाते समय एक कि मौत हो गई।जबकि तीन लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है ।