कुशीनगर: इंडिया मार्का हैंड पंप लग तो गए लेकिन पानी कब आएगा पता नही!

0
कुशीनगर। विकास खण्ड रामकोला क्षेत्र के अहिरौली कुसमहीं गांव में लगा इंडिया मार्का हैंड पंप तो है लेकिन पानी दे पाने की अवस्था मे नही हैं।

इंडिया मार्का हैंड पंप

मिली जानकारी के अनुसार विकास खण्ड रामकोला के बाबा टोला अहिरौली कुसमहीं में लहरी पांडेय व
देवेंद्र पांडेय के दरवाजे पर इंडिया मार्का हैण्ड पाईप पानी पीने के लिए लगा हुआ हैं। लगभग 20 दिन हो गये फिर भी पानी नहीं निकला
लहरी पांडेय का कहना है कि प्रधान व सचिव से कहने पर हीला हवाली की जा रही है।
इनका यह भी कहना है कि इंडिया मार्का पाईप का पेेमेंट पहले ही निकासी कर लिया गया है और 1076 पर राहुल पांडेय व लहरी पांडेय के नाम से इंडिया मार्का हैण्ड पाईप से पानी नही निकलने की शिकायत भी की गयी है।
ऐसे में सरकारी योजनाओं पर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है सरकार चाहे कितनी भी स्वच्छ भारत व शुद्ध पेयजल को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करे लेकिन
ग्राम प्रधान व सिग्रेटरी द्वारा मिली भगत से लोगों तक पहुंचने से पहले ही

वाराणसी: मोहन भागवत और सीएम योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर अधिवक्ता ने, पंजाबी सिंगर हार्ड कौर पर दर्ज कराया मुकदमा

पेमेंट निकाल कर सरकारी खजाने को खोखला कर दिया जा रहा है।
ऐसे में लाभार्थी को ठेंगा देखने को मिलता है।
रिपोर्ट- प्रेम चन्द्र खरवार

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More