बिहार: लगे तेजस्वी यादव ‘लापता’ के पोस्टर, लिखा- ढूंढने वाले को मिलेगा 5100 रुपए का ईनाम

0
बिहार: लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता हासिल की। पार्टी ने देश के कई राज्यों में क्लीन स्वीप करते हुए बिहार में भी शानदार प्रदर्शन किया और 40 में से एनडीए गठबंधन को 39 पर जीत हासिल हुई। चुनाव में लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी को एक भी सीट नहीं मिली। जिसके बाद से तेजस्वी यादव राजनीति में नजर नहीं आ रहे हैं औरविपक्ष के निशाने पर हैं।
दरअसल, बिहार में चमकी बुखार से मरने वालों की संख्या 150 के पार पहुंच गई। इस बीच खुद को सामाजिक कार्यकर्ता बताने वाले तमन्ना हाशमी के नाम के शख्स ने मुजफ्फरपुर में पोस्टर लगाए हैं। जिसमें लिखा है, “नेती प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव जी को ढूंढकर लाने वाले को 5100 रुपए का नकद ईनाम। नोट- 2019 लोकसभा के परिणाम के बाद से लापता हैं।”
दरअसल, बिहार में चमकी बुखार से मरने वालों की संख्या 150 के पार पहुंच गई। इस बीच खुद को सामाजिक कार्यकर्ता बताने वाले तमन्ना हाशमी के नाम के शख्स ने मुजफ्फरपुर में पोस्टर लगाए हैं। जिसमें लिखा है, “नेती प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव जी को ढूंढकर लाने वाले को 5100 रुपए का नकद ईनाम। नोट- 2019 लोकसभा के परिणाम के बाद से लापता हैं।”

बता दें कि बिहार विधानसभा में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव प्रतिपक्ष के नेता हैं। लेकिन सत्तापक्ष का आरोप है कि लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद और मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से हुई मौतों के बाद वह राजनीति से गायब है। इस बीच उनकी ही पार्टी के नेता रघुवंश प्रसाद ने कहा कि शायद वह विदेश में क्रिकेट मैच देखने गए हों। हालांकि पार्टी के एक दूसरे नेता ने कहा कि वह दिली में ही हैं और बिहार पर उनकी नजर है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More