हरियाणा: रोहतक में योग के बाद चटाई लूटकर ले गए लोग

0
पीएम नरेंद्र मोदी ने जहां झारखंड में योगासन किया तो वहीं सेना के जवानों ने पानी से लेकर हिमालय तक योग का अभ्यास किया।

चटाई लूटकर

इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें योग के बाद कुछ लोग चटाई लूटकर ले जा रहे हैं। चटाई न मिलने पर लोगों के बीच खींचतान की नौबत आ गई थी।
यह घटना हरियाणा के रोहतक की बताई जा रही है। इस प्रोग्राम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने हिस्सा लिया था।
योग का कार्यक्रम खत्म होते ही यहां चटाई के लिए लूट मच गई। वीडिया में साफ दिख रहा है कि जो लोग जिस चटाई पर योग कर रहे थे उसे लेकर भागने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच इन लोगों के बीच मारपीट की भी नौबत आ गई थी।
ANI
✔@ANI
#WATCH Haryana: A pandemonium broke out in Rohtak after people looted yoga mats from the venue where Union Home Minister Amit Shah & CM ML Khattar had participated in the programme for#InternationalDayofYoga earlier today.
634
4:41 pm – 21 जून 2019
430 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

इस बीच, पीएम मोदी के अलावा कई केंद्रीय मंत्रियों ने देश के विभिन्न हिस्सों पर योग आसन किए। सरकारी विभागों के अफसर-कर्मचारियों ने भी योग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। बता दें कि
2014 में पहली बार सत्ता में आने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने योग को इंटरनेशनल इवेंट घोषित कराने में अहम भूमिका निभाई थी। भारत सरकार के प्रयासों के बाद संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर मनाने का ऐलान किया था।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More