अमेठी डीएम ने दिया विवादित आदेश कहा- खुले में शौच करने वालाें पर दर्ज कीजिए केस, मेरी तरफ से छूट; लाठी से पीटकर हवालात में डालिए

0
अमेठी। गौ संरक्षण केंद्र में मजूदर से जूते साफ कराने वाले अमेठी के डीएम डॉ.राम मनोहर मिश्र एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
स्वच्छ भारत मिशन को लेकर डीएम ने कहा कियदि कोई सड़क किनारे या खुले में शौच करते हुए मिले तो
उसका वीडियो बनाइए, मुकदमा लिखिए। खुराफात करे तो लाठियों से पीटकर हवालात में डालिए।
यह वायरल वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है। जब डीएम तहसील दिवस पर जगदीशपुर के कठौरा में चौपाल लगाई थी।
इसी दौरानडीएम ने कमरौली थाने के दरोगा को बुलाया और कहा कि सड़क किनारे जो व्यक्ति शौच कर रहा हो उसकी वीडियो बनवाइए,
फिर उसके खिलाफ मुकदमा लिखिए और यदि खुराफात करे तो लाठियों से पीटकर हवालात में डालिए।
उन्होंने मातहतों से कहा किउनकी तरफ से पूरी छूट है। तीन चार दिन में लोग अपनी आदत बदल लेंगे।
इससे पहले डीएम मुसाफिरखाना के नेवादा में गौ संरक्षण केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे। निरीक्षण के वक्त डीएम के काले जूतों में थोड़ी मिट्टी लग गई।
एक कर्मचारी दौड़कर डीएम के पास आया, तभी एक मजदूर पैरों की ओर झुककर कपड़े से जूते साफ करने लगा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। हालांकि,डीएम ने कहा था कि वीडियो को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More