देवरिया: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने, एक ट्रक हरियाणा निर्मित शराब पकड़ी

0

देवरिया/मईल। प्रभारी निरीक्षक मईल को बड़ी कामयाबी मिली है।

हरियाणा से बिहार बेरोक टोक शराब की तस्करी की खबर अमर भारती में छपने के बाद पुलिस सक्रिय हो गयी है।

हरियाणा निर्मित शराब

भागलपुर पुल पर वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक हरियाणा निर्मित शराब पकड़ी गयी।

चालक पुलिस की आँख में धूल झोंक कर अँधेरे में भाग गया।

बड़ी मात्रा में शराब पकड़े जाने की सूचना पर बरहज की सीओ निष्ठा उपाध्याय व

एसपी डॉ श्रीपति मिश्र ने मईल पहुंचकर बरामद माल की जानकारी ली।

शनिवार को भोर लगभग 3 बजे मईल पुलिस ने बलिया की तरफ से बिहार ले जाने के लिए

हरियाणा निर्मित क्रेजी रोमियो शराब से भरी ट्रक पकड़ी। ट्रक नम्बर RJ 05 GB 1308 का चालक पुलिस की आँख में धूल झोंक कर फरार हो गया।

मईल इस्पेक्टर रविन्द्र कुमार रवि हमराही हे.का.राजेन्द्र यादव, का.कमलेश्वर यादव,

हे.का.विनय राय,हे.का.इबरार खाँ, का.सनद को यह सफलता मिली।

एस.पी.देवरिया ने कहा कि इस्पेक्टर मईल के अच्छे कार्य को देखते हुये इन्हे 10 हजार रुपये से पुरस्कृत करेगे साथ ही

देवरिया: एक ही बरसात में गिरी एक माह पूर्व बनी महुजा माध्यमिक विद्यालय की बाउंड्रीवाल

सी.ओ.बरहज को प्रसस्ति प्रमाण पत्र दिया जायेगा ।और थाना क्षेत्र मे एन्टी रोमियो अभियान पर जोर देने की बात कही ।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More